आगरा में हरियाली तीज के शुभ मुहूर्त का समय, पूजा विधि और महत्व
- गुरुवार 23 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. जानिए आगरा में शुभ मुहूर्त का समय.

आगरा. ताजनगरी समेत देशभर में सावन के महीने में हरियाली तीज का त्योहार 23 जुलाई गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु का व्रत करती हैं और शिव भगवान व पार्वती जी की पूजा-अर्चना करती हैं. माना जाता है कि इस दिन मां पार्वती का शिव जी के साथ पूनर्मिलन हुआ था. जानिए क्या है शुभ मुहूर्त का समय.
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बुधवार 22 जुलाई शाम 7 बजकर 22 मिनट से शुरू होगी जो गुरुवार 23 जुलाई 2020 की शाम 5 बजकर तीन मिनट तक रहेगी. 23 जुलाई दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. 23 जुलाई दोपहर 3.29 बजे से अमृत काल शुरू होगा जो 4.59 मिनट तक रहेगा. वहीं विजय मुहूर्त की शुरुआत 23 जुलाई दोपहर 2.44 मिनट से होगी जो 3.39 मिनट तक रहेगा.
हरियाली तीज पर इस पूजा विधि से करें पूजन, जानें पटना में शुभ मुहूर्त समय
हरियाली तीज की पूजा विधि
हरियाली तीज पर पूजा के शुभ मुहूर्त के दौरान एक चौकी पर शिव भगवान, मां पार्वती और गणेजी की प्रतिमा को स्थापित करें. फिर मां पार्वती पर 16 श्रंगार की सामग्री चढ़ाएं. शिव भगवान को बेल पत्र, अक्षत, धूप, श्वेत फूल, गंध, भांग, धतूरा, वस्त्र आदि चढ़ा दें.
पटना: हरियाली तीज पर हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगे ये मेहंदी डिजाइन, देखें फोटो
आखिर में गणेश भगवान की पूजा करें जिसके बाद हरियाली तीज की कथा सुनने का विधान है. कथा के बाद पार्वती मां और शिव जी की आरती करें.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 23 जुलाई: सिंह राशि के लोगों को कारोबार में मिलेगी सफलता
आगरा में 1 जुलाई को बकरीद, कुर्बानी को लेकर पढ़ें योगी सरकार की गाइडलांइस
आगरा आज का राशिफल 22 जुलाई: मकर वालों को होगा बड़ा लाभ, अन्य राशियों का हाल
आगरा आज का राशिफल 21 जुलाई: कर्क राशि के कारोबारियों को होगा बंपर धन लाभ