पत्ति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें करती हैं हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त
- तीज का त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज होती है. इसमें सुहागिनें स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. सुहाग की सामग्री माता पार्वती को समर्पित करती हैं.

आगरा: सावन का पूरा महीना ही भगवान शिव की आराधना का माना गया है. लेकिन पौराणिक मान्यताओं की बात करें तो सावन का महीना पति-पत्नी के रिश्ते के लिए भी बहुत खास माना जाता है. ज्योतिषाचार्य ऊषा पारिख ने सावन में आने वाले कुछ तारीखों के बार में बताया है जो बहुत ही शुभ होती है. इन तारीखों में से एक है तीज का त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज होती है. इसमें सुहागिनें स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. सुहाग की सामग्री माता पार्वती को समर्पित करती हैं.
तीज शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज पर 10 अगस्त को शाम 6 बजकर 3 मिनट से 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 1 मिनट पर तक रहेगी। पूजा बुधवार को सुबह 4 बजकर 24 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक और फिर दोपहर में दो बजकर 30 मिनट से शाम सात बजे तक कर सकते हैं.
कई सालों बाद हरियाली तीज पर बनने वाला है शिव पूजा का ये बेहतरीन संयोग
इस साल शुभ संयोग
इस साल बेहद ही खास हरियाली तीज माना जा रहा है. क्योंकि इस बार हरियाली तीज के दिन ही शिव योग भी बन रहा है. इससे बहुत ही अनूठा संयोग कहा जा सकता है. मालूम हो प्रमुख 27 योगों में से शिव योग को सबसे ज्यादा कल्याणकारी और प्रमुख बताया गया है. जो भी इस योग में पूजा-पाठ करता है, उसे कई गुना ज्यादा पुण्य की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जाता है कि जो लोग इस योग में पूजा करते हैं उनका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है. लंबे समय के बाद एक बार फिर से ये योग बन रहा है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 10 अगस्त: तुला राशि वालो के आज गृहस्थ जीवन में आयेगी मधुरता
आगरा आज का राशिफल 8 अगस्त: कर्क राशि वालों की उच्च शिक्षा में आई बाधा दूर होगी
आगरा आज का राशिफल 7 अगस्त: कुम्भ राशि वालो को किसी पुराने विवाद से मिलेगा छुटकारा