हरियाली तीज पर चढ़ा ओलंपिक का रंग, खिलाड़ियों के नाम से मिल रही चूड़ियां
- देश की बेटियों ने ओलंपिक में जाकर देश का नाम रौशन किया है. वहीं इस तीज में उनके नाम की चूडियों बाजार में मिल रही है. सिंधू, चानू, सानिया, रानी और दीपिका के नाम पर चूड़ियों की बहार है.

आगरा: इस बार हरियाली तीज पर ओलंपिक का रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है. देश की बेटियों ने ओलंपिक में जाकर देश का नाम रौशन किया है. वहीं इस तीज में उनके नाम की चूडियों बाजार में मिल रही है. सिंधू, चानू, सानिया, रानी और दीपिका के नाम पर चूड़ियों की बहार है. इसके साथ ही कोरोना, लॉकडाउन और डेल्टा नाम की भी चूड़ियां बाजार में मौजूद हैं. इस त्योहार के मौके पर ओलंपिक भी काफी चर्चा में रहा है जिसका असर इस तीज पर नजर आ रहा है. ओलंपिक खिलाड़ी पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, सानिया मिर्जा के अलावा हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के नाम की चूड़ियां बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं.
अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में उतारी गईं चूड़ियों को सुहागिनों द्वारा खरीदी जा रही है. युवतियों में जहां सिंधू-सानिया और रानी का क्रेज है, तो महिलाओं में भारोत्तोलक चानू के अलावा फिल्म स्टार दीपिका के नाम का जलवा है. बाजार में पहली बार खिलाड़ियों के नाम पर उतारी गई चूड़ियों के रेट फिल्म स्टार्स के नाम की चूड़ियों से महंगे हैं. सिंधू-सानिया-चानू नाम की चूड़ियां सौ रुपये डिब्बा से कम नहीं है. जबकि फिल्म स्टार्स के नाम की चूड़ियों की रेंज उनसे कम रेट में ही उपलब्ध है.
पत्ति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें करती हैं हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त
इन राज्यों से मिले चूड़ियों के आर्डर
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान बैंगल एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल कहते हैं कि ओलंपिक और कोरोना के मद्देनजर चूड़ियों को कई नए नाम दिये गए हैं. बुधवार को मनाये जाने वाले हरियाली तीज और 22 अगस्त को मनाये जाने वाले रक्षाबंधन पर फिरोजाबाद के चूड़ी कारोबारियों को उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा दिल्ली और बिहार समेत करीब 22 राज्यों से कांच की चूड़ियों के अच्छे आर्डर मिले हैं.उनके ऑर्डर पर ही इन चूड़ियों को बनाया गया है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 11 अगस्त: वृश्चिक राशि वाले आज स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सावधान रहें
पत्ति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें करती हैं हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त
आगरा आज का राशिफल 10 अगस्त: तुला राशि वालो के आज गृहस्थ जीवन में आयेगी मधुरता