गर्मियों में लेना हो पानी का मजा तो जरूर घूमने जाएं आगरा के डॉल्फिन वाटर पार्क
- यहां पर अलग से हाइट बेस्ड स्विमिंग पूल भी है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. अगर आप भी डॉल्फिन वाटर पार्क में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें, यहां पर एक व्यस्क के लिए 400 रुपये टिकट है.
रुनकता में मथुरा रोड पर स्थित डॉल्फिन वाटर पार्क आगरा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 14 एकड़ जमीन पर फैला यह पार्क, स्विमिंग प्रेमी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. डॉल्फिन वाटर वर्ल्ड उत्तर भारत का सबसे बड़ा वाटर पार्क है. यूं तो आगरा दुनिया के सात अजूबों में से एक 'ताजमहल' के लिए विश्व प्रसिद्ध है. लेकिन यह थीम पार्क लोगों को एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराता है.
चारों तरफ पानी से लबालब भरे स्विमिंग पूल, वाटर स्लाइड्स, म्यूजिक, रोलर कोस्टर राइड्स और लाइट शो लोगों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होते. पिकनिक स्पॉट के तौर पर आगरा की यह जगह काफी फेमस है, यहां पर लोग अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा डॉल्फिन वाटर पार्क में एम्युजमेंट पार्क, बच्चों के लिए खेलने की जगह, लॉकर और अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं.
इस वाटर कम थीम पार्क में वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए विभिन्न प्रकार की सवारी और मजेदार खेल मौजूद हैं. 2002 में इस वाटर पार्क का उद्घाटन हुआ था. यहां पर अलग से हाइट बेस्ड स्विमिंग पूल भी है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. अगर आप भी डॉल्फिन वाटर पार्क में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें, यहां पर एक व्यस्क के लिए 400 रुपये टिकट है. वहीं, बच्चों के लिए (4 फीट से नीचे) भी 400 रुपये टिकट है.
इस वाटर कम थीम पार्क में वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए विभिन्न प्रकार की सवारी और मजेदार खेल मौजूद हैं. 2002 में इस वाटर पार्क का उद्घाटन हुआ था. यहां पर अलग से हाइट बेस्ड स्विमिंग पूल भी है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. अगर आप भी डॉल्फिन वाटर पार्क में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें, यहां पर एक व्यस्क के लिए 400 रुपये टिकट है. वहीं, बच्चों के लिए (4 फीट से नीचे) भी 400 रुपये टिकट है.
|#+|
कैसे पहुंचे: आगरा का पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. आप फ्लाइट के जरिए यहां पर पहुंच सकते हैं. आगरा से 20 किलोमीटर दूर रुनकता में स्थित डॉल्फिन वाटर पार्क पहुंचने के लिए आप एयरपोर्ट से कैब या फिर ऑटो ले सकते हैं. डॉल्फिन वाटर पार्क के सबसे करीब आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और आगरा सिटी रेलवे स्टेशन है. यहां से आप ऑटो के जरिए डॉल्फिटन वाटर पार्क पहुंच सकते हैं.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 3 अगस्त: मकर राशि वालो के व्यापार में सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे
टेंशन भरी जिंदगी में शांति का अनुभव कराती है प्रकृति की गोद में बसी कीठम झील
आगरा आज का राशिफल 2 अगस्त: कर्क राशि वालों के व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे
दर्पणों से जड़ा है आगरा का शीश महल, मुगल काल से जुड़ी है कई खास कहानियां