Ekadashi 2022: शनिवार को है जया एकादशी व्रत, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और उपाय

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 5:42 PM IST
  • शनिवार 12 फरवरी को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. एकदाशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए जाना जाता है. कल एकादशी के दिन शनिवार पड़ने से श्री हरि के साथ ही शनि देव की पूजा का भी शुभ योग बन रहा है. आइये जानते हैं जया एकदाशी की पूजा विधि, मुहूर्त और उपाय.
जया एकदाशी (फोटो-सोशल मीडिया)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है. सभी व्रतों में एकादशी व्रत को कठिन माना गया है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. कल शनिवार 12 फरवरी 2022 को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. जया एकदाशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा व व्रत करने से संतान सुख प्राप्त होता है. घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

इसके साथ ही जया एकदाशी व्रत करने वाले व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. आइये जानते हैं कल जया एकदाशी के दिन कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त.

Video: प्याज काटने में आते हैं आंसू तो देखें ये वीडियो, इस देसी जुगाड़ से दूर होगी परेशानी

जया एकादशी पूजा मुहूर्त

एकादशी तिथि शुक्रवार 11 फरवरी को दोपहर 01:52 मिनट पर शुरू हो रही है. इसके अगले दिन यानी शनिवार 12 फरवरी शाम 04:27 मिनट तक एकादशी तिथि रहेगी. उदयातिथि 12 फरवरी होने के कारण जया एकादशी व्रत शनिवार 12 फरवरी को मान्य होगा. कल दोपहर 12:13 मिनट से 12: 58 मिनट तक पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त है. रविवार 13 फरवरी को सुबह 07:01 मिनट से 09:15 के बीच व्रत का पारण किया जाएगा.

शनिवार का दिन पड़ने से विशेष है एकादशी-

12 फरवरी को शनिवार के दिन जया एकादशी का व्रत होना शुभ माना जा रहा है. इस दिन शनिवार होने के कारण इसे जया एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही शनि देव की पूजा का भी उत्तम योग बन रहा है. कहा जाता है कि शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होने से व्यक्ति के जीवन से संकटों का अंत हो जाता है. इससे आपको श्री हरि के साथ शनि देव की कृपा भी प्राप्त होगी.

Valentine Day 2022: नए-नए प्यार में बरतें ये सावधानियां, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें