Video: साइकिल पर स्टंट दिखाना बच्चे को पड़ा भारी, गंदे नाले में गिरकर हुआ ऐसा हाल
- एक बच्चा साइकिल पर शानदार स्टंट दिखा रहा होता है लेकिन तभी अचानक उसके साथ ऐसा कुछ हो जाता है, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होता. बच्चा औंधे मुंह गंदे नाले में जा गिरता है. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं तो कुछ इतने शानदार होते हैं कि उन्हें देख आंखें फटी रह जाती है. वहीं कई वीडियो इतने फनी होते हैं कि उसे देख हंसी रोक पाना मुश्किल होता है. इन्ही में एक है इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो. इस वीडियो में छोटा लड़का साइकिल पर जबरदस्त स्टंटबाजी करता नजर आता है. उसका स्टंट बेहद शानदार होता है, जिसे देख हर कोई तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा.
तभी अचानक लड़के के साथ ऐसी घटना हो जाती है, जिससे उसके शानदार स्टंट पर पानी फिर जाता है और बेचारे को साइकिल उठाकर वापस जाना पड़ता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के laughtergram नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
Video: पानी पी रहा था जानवरों का झुंड, तभी मगरमच्छ ने कर दिया हमला, किसी तरह बचाई जान
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा साइकिल पर शानदार स्टंट दिखाता है.वह कभी साइकिल के ऊपर खड़े होकर तो कभी उसे इधर उधर घुमाकर फिर साइकिल के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करता है. लेकिन आखिर में उसका बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे वह सड़क किनारे गंदे नाले में जा गिरता है. इसके बाद वह चुपचाप नाले से निकलकर अपना रास्ता बदल लेता है और वापस घर को लौट जाता है.
इस वीडियो में इसका बैकग्राउंड साउंड भी परफेक्ट दिया गया है. बैकग्राउंड में वीडियो गेम मारियो की म्यूजिक सुनाई देती है, जो उसके स्टंट के पूरी तरह मैच करता है. वीडियो को पोस्ट किए कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन व्यूज और लाइक की झड़ी लग गई है. लोगों को ये फनी वीडियो खूब पसंद आया.
यहां देखिए पूरा वीडियो-
Viral Video: एक सेकेंड के अंतर से मौत के मुंह में जाने से बचा बाइकर, दिल दहलाने वाला वीडियो
अन्य खबरें
आज का राशिफल 9 मार्च आगरा: कर्क राशि वालों को आज ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा
आज का राशिफल 8 मार्च आगरा: वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, नये मित्र बनेंगे
7-13 मार्च तक लट्ठमार होली, होलाष्टक और रंभगरी एकादशी जैसे कई व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट
बत्तख से पंगा लेना डॉगी को पड़ा भारी, लगवाई तालाब में डूबकी,Video देख रोके नहीं रुकेगी हंसी