Lohri 2022: लोहड़ी पर आज करें बस ये 5 काम, सुख-समृद्धि का जीवन में होगा आगमन

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 9:30 AM IST
  • लोहड़ी का त्योहार आज 13 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. लोहड़ी खास कर पंजाबियों का त्योहार होता है. इस मौके पर नई फसल की कटाई होती है और इन्हें किसान अपने ईष्ट देवता को चढ़ाते हैं. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में आज पूजा पाठ करने के बाद सभी एक साथ भांगड़ा-गिद्दा करते हैं.
लोहड़ी

लोहड़ी का त्योहार खुशियां बांटने का दिन होता है. आज के दिन सभी परिवार, आस-पड़ोस और दोस्तों के साथ लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. लोहड़ी पर्व मुख्य रूप में सिख धर्म के लोगों से जुड़ा है. लेकिन आजकल ये पूरे भारत में मनाया जाने लगा है. अलग-अलग जगहों पर लोहड़ी को कई अलग नामों से भी जाना जाता है. लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था. जोकि तिल, गुड़ और रोड़ी शब्दों के मेल से जुड़ा है. लेकिन अब ये लोहड़ी के नाम से पॉपुलर हो गया है. 

आज भी पंजाब के कई इलाकों में इसे लोही या लोई के नाम से जाना जाता है. लोहड़ी पर्व से जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं और परंपराएं हैं. इस दिन चौराहे पर पवित्र अग्नि जलाकर पूजा की जाती है. किसान अपने फसल की पहली कटाई इस पवित्र अग्नि में चढ़ाते हैं और अच्छी फसल और मुनाफे की कामना करते हैं. लोहड़ी के साथ ही वंसत ऋतु के आगमन का समय भी शुरू हो जाता है.

Lohri 2022: जानें कब है लोहड़ी और पर्व से जुड़ी ये 5 परंपराएं और मान्यताएं

लोहड़ी पर आज करें ये काम

1. सौभाग्य प्राप्ति के लिए तिल गुड़ का दान करें.

2. पारिवारिक क्लेश दूर करने के लिए आज काली गाय को उड़द और चावल खिलाएं.

3. सुख-समृद्धि के लिए महादेवी को रेवड़ी चढ़ाएं और फिर से इसे गरीबों में बांट दें.

4. आर्थिक समस्या दूर करने के लिए लोहड़ी के लिए लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी ब्राह्मण को दान करें.

5. घर पर तिल से हवन करें, तिल ग्रहण करें और दान करें. इससे घर पर पॉजिटिविटी बनी रहेगी. 

लोहड़ी पूजा विधि-

पहसे महादेवी की पूजा करें. इसके लिए सरसों तेल का दीपक और धूप जलाएं. सिंदूर, बेलपत्र और रेवड़ियां चढ़ाएं. फिर सूखे नारियल के गोले में कपूर के दाने डालकर अग्नि प्रज्वलित करें. इसमें कुछ रेवड़िया, मूंगफली और मक्का डालें. इस अग्नि में सात बार परिक्रमा करें. पूजा में 'ओम सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा' मंत्र का जाप करें.

लोहड़ी पर बनते हैं स्वाद और सेहत से भरपूर पकवान, ये है पारंपरिक व्यंजनों की लिस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें