Amavasya 2022: माघ मौनी अमावस्या पर मिलेगा पितरों का आशीर्वाद, बस करें 5 उपाय
- माघ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या श्राद्ध अमावस्या कहते हैं. इस दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. मौनी अमावस्या पर पूजा पाठ से पितरों को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है. लेकिन इस दिन अगर आप बताए गए कुछ उपाय करेंगे तो आपको पितृ और देवताओं आशीर्वाद मिलेगा.

हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने अमावस्या तिथि पड़ती है. साल में 12 अमावस्या होती हैं, जिसमें सोमवती अमावस्या, भौमवती अमावस्या, मौनी अमावस्या, शनि अमावस्या, हरियाली अमावस्या, हलहारिणी अमावस्या, दीपावली अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या जैसी अमावस्या होती है. अमावस्या का दिन विशेष कर पितरों के लिए समर्पित होता है. माघ मास में पढ़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. पितरों का दिन होने के कारण इसे श्राद्ध अमावस्या भी कहते हैं.
माघ मास की कृष्ण पक्ष में मौनी अमावस्या इस बार 31 जनवरी को है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर पितरों के लिए पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन पितरों का तर्पण ,श्राद्ध, पिंडदान आदि जैसे काम भी होते हैं. कहा जाता है कि पित अगर खुश होकर अपना आशीर्वाद देते हैं तो जीवन में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करता है. मौनी अमावस्या के दिन आप कुछ खास उपायों से पितरों का आशीर्वाद पा सकते हैं.
Amavasya 2022: कब है साल की पहली अमावस, जानें सोमवती अमावस्या की तिथि, महत्व और शुभ योग
1. मौनी अमावस्या के दिन दान पुण्य करने से पापों से मुक्ति मिलती है. स्नान के बाद तिल या तिल से बनी हुई चीजें जैसे तिल के लड्डू, तिल का तेल, आवंला, गर्म कपड़े, कंबल आदि चीजें दान करती चाहिए.
2.इस दिन भगवान विष्णु के सामने एक घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए.
3.मौनी अमावस्या के दिन किसी पीपड़ के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करें और इसमें कच्चा सूता बांधें. साथ ही पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं.
4. पितृ दोष कम करने से लिए माघी अमावस्या पर सूर्य देव की उपासना करें, सूर्य देव को जल अर्पित करें.
5. कहा जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले काले तिल में जल मिलाकर पितरों का तर्पण करना चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्ति को स्वर्ग सुख की प्राप्ति होती है.
Ekadashi 2022: 28 जनवरी को है षटतिला एकादशी, श्री हरि की कृपा के लिए ऐसे करें पूजा
अन्य खबरें
पति-पत्नी के बीच है मनमुटाव तो बैडरूम में करें ये काम, मैरिड लाइफ में आएगा रोमांस
Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, सालभर होगा नुकसान
Lohri 2022: लोहड़ी पर आज करें बस ये 5 काम, सुख-समृद्धि का जीवन में होगा आगमन
लोहड़ी पर बनते हैं स्वाद और सेहत से भरपूर पकवान, ये है पारंपरिक व्यंजनों की लिस्ट