7-13 मार्च तक लट्ठमार होली, होलाष्टक और रंभगरी एकादशी जैसे कई व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट
- मार्च 2022 का दूसरा हफ्ता कई व्रत-त्योहारों से भरा हुआ है. फाल्गुन महीना होने के कारण इस हफ्ते एकादशी और होली से जुड़े कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. आप पहले इस इन व्रतों के बार में जानकर इसकी तैयारियां कर सकते हैं.

March Second Week Festival: मार्च 2022 का दूसरा सप्ताह 7-13 मार्च तक है. इस दौरान कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं. होली से पहले होली से जुड़ी कई त्योहार मनाए जाते हैं जिनमें लट्ठमार होली,लड्डू होली, होलाष्टक और रंगभरी एकादशी जैसे त्योहार शामिल हैं. यही कारण है कि होली के एक हफ्ते पहले से ही रंगोत्सव की रौनक इन त्योहारों के जरिए देखने को मिलती है. आइये जानते हैं मार्च के दूसरे हफ्ते यानी 7 से 13 मार्च कर कौन से व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं.
मासिक स्कंद षष्ठी व्रत- मंगवार 08 मार्च फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष को मासिक षष्ठी व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान स्कंद यानी शिव पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है.
Rangbhari Ekadashi 2022: रंगभरी एकादशी पर पढ़ें ये कथा, मिलेगा सुख-समृद्धि का वरदान
मासिक दुर्गाष्टमी, होलाष्टक 2022: गुरुवार 10 मार्च को फाल्गुन माह की मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाएगा. इस दिन से होलाष्टक भी शुरू हो रहा है, जो 17 मार्च कर रहेगा. होलाष्टक के समय में कई ग्रह उग्र होते हैं. इसलिए पूरे 8 दिनों तक कोई शुभ कार्य नहीं किया जाते. साथ ही इसी दिन बरसाना में लड्डू होली और नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव होगा. नंदगांव के लाडली जी मंदिर में फाग आमंत्रण को स्वीकार कर लड्डू होली खेली जाती है.
लट्ठमार होली- लड्डू होली के बाद 11 मार्च शुक्रवार को बरसाना की लट्ठमार होली होली खेली जाएगी.
रंगभरी एकादशी- 13 मार्च रविवार को रंगभरी एकादशी व्रत रखा जाएगा. रंगभरी एकादशी फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को होता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव माता पार्वती को पहली बार कैलाश लेकर आए थे. इसलिए इस दिन शिव-पार्वती की विशेष पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस दिन पड़ने वाली एकादशी को आमलकी एकादशी भी कहते हैं और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है.
Holi 2022: होली के डेट का लेकर है कंफ्यूजन तो न हो परेशान, जानें 18 या 19 कब मनेगा रंगोत्सव
अन्य खबरें
बत्तख से पंगा लेना डॉगी को पड़ा भारी, लगवाई तालाब में डूबकी,Video देख रोके नहीं रुकेगी हंसी
Lathmar Holi 2022: कब है लट्ठमार होली, जानें कैसे शुरू हुई ये होली खेलने की परंपरा
Phulera Dooj 2022: ब्रज में कल मनेगी होली, राधा-कृष्ण से जुड़ी है फुलेरा दूज की कथा
आज का राशिफल 3 मार्च आगरा: सिंह राशि वालों के प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता