फिर खुले वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के पट, दिन में सिर्फ 500 भक्तों को अनुमति

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Oct 2020, 7:45 PM IST
  • कोर्ट के आदेश के बाद मथुरा की बांकेबिहारी मंदिर को एक बार फिर से खोल दिया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया के बाद अब एक दिन में केवल 500 भक्त ही दर्शन कर सकेंगे. भक्तों को बिना मास्क और सैनिटाइजर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
वृंदावन में फिर खुले बांके बिहारी मंदिर के पट, दिन में सिर्फ 500 भक्तों को अनुमति

आगरा. कृष्ण नगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को एक बार फिर से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. रविवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले गए. कोरोना काल में भक्तों की ज्यादा भीड़ की वजह से 19 अक्टूबर से मंदिर बंद कर दिया गया था. जब मामला कोर्ट पहुंचा तो सिविल जज ने पूर्व आदेश का हवाला देते हुए मंदिर को फिर से खोलने का आदेश दे दिया. नई व्यवस्था में भक्तों को दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया से गुजरना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

सिविल जज जूनियर डिवीजन गजेंद्र सिंह ने 15 अक्टूबर को बांके बिहारी मंदिर खोलने के आदेश दिए थे. 18 अक्तूबर को मंदिर में अनियंत्रित भीड़ हुईं जिसकी वजह से 19 अक्टूबर से मंदिर फिर बंद कर दिया गया. 23 अक्टूबर को सिविल जज ने पूर्व के आदेश का पालन करने को कहा. इस पर मंदिर प्रबंधन ने फैसला लेते हुए 25 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया. 24 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई. जिसके बाद एक दिन में सिर्फ 500 लोग ही रजिस्ट्रेशन कर पाए.

दशहरा पर कानपुर में रावण की पूजा, दीप जलाए गए, दशानन मंदिर में मना उत्सव

मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं. एक दिन में केवल पांच सौ भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें