सबसे खास है आगरा का ‘मेहताब बाग’, जानें काले ताज की कहानी से जुड़ा रोचक इतिहास
- Mehtab Bagh: महताब बाग को चांद बाग भी कहा जाता है. ताजमहल के ठीक सामने यमुना नदी के किनारे 25 एकड़ में बने इस बाग का निर्माण 1631 से 1635 के बीच हुआ था. बाग की चौड़ाई बिल्कुल ताजमहल की चौड़ाई के ही बराबर है.
Mehtab Bagh: आगरा में यूं तो घूमने की कई जगह हैं, जो अपने आकर्षण से पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. इन्हीं जगहों में शामिल है आगरा का महताब बाग, जिसे चांद बाग भी कहा जाता है. ताजमहल के ठीक सामने यमुना नदी के किनारे 25 एकड़ में बने इस बाग का निर्माण 1631 से 1635 के बीच हुआ था. बाग की चौड़ाई बिल्कुल ताजमहल की चौड़ाई के ही बराबर है. महताब बाग के बीचों-बीच एक आठ भुजाओं वाला तालाब बना हुआ है, जिसमें ताजमहल की खूबसूरत छवि देखने को मिलती है.
महताब बाग आगर भी लोग ताजमहल के आकर्षण को निहार सकते हैं. मेहताब बाग से कई रोचक किस्से जुड़े हुए हैं. कहा जाता है कि इस बाग में शाहजहां अपने लिए काले ताजमहल का निर्माण करवाने वाले थे, लेकिन बंदी बनाए जाने के बाद उनकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई. वहीं ऑस्ट्रिया की इतिहासकार ईवा कोच महताब बाग को ताजमहल के ग्रांड डिजाइन का ही हिस्सा मानती हैं.
ताजमहल के सामने बना महताब बाग कई बार बाढ़ का भी शिकार हो चुका है. बताया जाता है कि साल 1996 से पहले यहां केवल लाल पत्थरों की बुर्ज ही नजर आती थी, लेकिन खनन करवाने के बाद यहां 25 फव्वारों सहित एक विशाल आठ भुजाओं वाला लाल पत्थर से बना कुंड, बारादरी और प्रवेशद्वार निकला. यहां आने वालों को चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी. महताब बाग में करीब 40 किस्म के पौधे लगाए गए हैं जो कि इसे और भी खूबसरत बनाते हैं.
कैसे पहुंचें: महताब बाग पहुंचने के लिए हवाई मार्ग, रेल मार्ग व सड़क मार्ग तीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां का सबसे निकटतम हवाई अड्डा खेड़िया एयरपोर्ट है, जहां से टैक्सी या ऑटो करके महताब बाग आया जा सकता है. वहीं निकटतम रेलवे स्टेशन आगरा कैंट है, जहां से चलने वाले ऑटो महताब बाग तक लोगों को पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आगरा राज्य के तमाम नेशनल हाइवे से जुड़ा हुआ है, ऐसे में सार्वजनिक या निजी वाहन करके भी यहां पहुंचा जा सकता है.
टिकट: महताब बाग में एंट्री करने के लिए जहां भारतीय नागरिकों को 15 रुपये से 25 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है तो वहीं विदेशी लोगों को टिकट के लिए करीब 200 रुपए से 300 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. महताब बाग सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक खुला रहता है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 2 जुलाई: सिंह राशि वाले आज कार्य क्षेत्र में बेहद सजग और सावधान रहें
आगरा आज का राशिफल 1 जुलाई: कुंभ राशि वालों के राजनीतिक भाषण की प्रशंसा होगी
शाहजहां के ताज से पहले नूरजहां ने बनवाया था बेबी ताज महल, जानिए इतिहास
ताजमहल के बाद मुगलिया संस्कृति का आगरा किला देखने आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक