आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 7065, जिले में हुई 143वीं मौत

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Oct 2020, 10:19 PM IST
  • आगरा में एक 41 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज की मृत्यू हो गई. ऐसे में जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 143 पर पहुंच गई है. वहीं हाल ही में जिले में 25 नए कोरोना वायरस से जुड़े मरीज भी मिले हैं.
आगरा में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

आगरा: आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े केस आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इतना ही नहीं, जिले में रोजाना कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में आगरा में एक 41 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज की मृत्यू हो गई. ऐसे में जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 143 पर पहुंच गई है. वहीं हाल ही में जिले में 25 नए कोरोना वायरस से जुड़े मरीज भी मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7065 पहुंच गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में अभी भी 342 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, हाल ही में कोरोना के कारण हुई मौत के बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी प्रभू एन सिंह ने कहा कि मृतक रोगी पुरानी बीमारियों से ग्रस्त था. लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ अधिक होने लगी, जिससे बीते मंगलवार को अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने आगे बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 6,579 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 342 सक्रिय मरीजों का भी उपचार जारी है. बता दें कि जिले में 2.56 लाख से अधिक मरीजों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. आगरा में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.13 प्रतिशत है.

जरूरी खबर: अब बैंक में पैसा जमा, निकासी का चार्ज, सीनियर सिटिजन को भी राहत नहीं

ताजनगरी आगरा में बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 25 नए मरीज मिले. इसमें से हेत सिंह क्वार्टर मधु नगर में एक ही परिवार में तीन सदस्यों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना से संक्रमित मरीजों में आठ साल और पांच साल का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा बेलनगंज में भी दंपति भी संक्रमित पाए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें