Teacher's Day पर इन कोट्स और मैसेज के जरिए अपने टीचर को करें विश

Anuradha Raj, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 7:07 PM IST
  • टीचर्स डे करीब आ चुका है, ऐसे में इस खास दिन को आप और भी खास इन प्यारे कोट्स और मैसेज के जरिए बना सकते हैं. आप इन मैसेज को भेज अपने टीचर को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
5 सितंबर को है शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को मनाया जाएगा.  इस दिन अपने टीचर्स के प्रति बच्चे प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए मनाते हैं. सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस दिन को सिर्फ वही बच्चे सेलिब्रेट नहीं करते हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं, बल्कि वो लोग भी सेलिब्रेट करते हैं जो पढ़ाई कर चुके हैं. इस दिन पर वो अपने टीचर्स को याद कर उनको शुक्रिया अदा करते हैं. ये तो हम जब जानते हैं कि हमारे जीवन में टीचर का क्या महत्व होता है. गुरू के बिना ज्ञान अधूरा होता है.  ऐसे में आप इन शानदार मैसेज और कोट्स के जरिए अपने टीचर को विश कर सकते हैं.

दिया ज्ञान का भंडार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

है आभारी उन गुरूओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं,

जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं

Happy Teacher’s Day

 

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।

बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।

Happy Teacher’s Day

 

गुरु का स्थान सबसे उंचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा

गुरु करें सबकी नाव पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार।

हैप्पी टीचर्स डे 2021!

 

-इन कमल चरणों में हमको स्थान दो

ले शरण अपनी हमें सम्मान दो

तुम तलक आने की हमको राह दो

ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,

मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया.

दुनिया के गम से मुझे

अनजान बना दिया.

उनकी ऐसी कृपा हुई

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें