लीकेज के कारण आगरा में पानी के लिए तरसे लोग, शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 4:50 PM IST
  • बुधवार को सुबह पुराने शहर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाई, जिसके कारण बड़ी मात्रा में लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि मामले को लेकर शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन जल संस्थान की टीम ने टैंकर नहीं भेजा.
बुधवार को सुबह पुराने शहर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाई, जिसके कारण बड़ी मात्रा में लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ी

आगरा:आगरावासियों को आए दिन पानी से जुड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. आए दिन हो रही परेशानियों के बावजूद प्रशासन इसपर कोई एक्शन लेते हुए नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को सुबह पुराने शहर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाई, जिसके कारण बड़ी मात्रा में लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि मामले को लेकर शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन जल संस्थान की टीम ने टैंकर नहीं भेजा.

जल संस्थान की तरफ से टैंकर न आने पर इसकी शिकायत नगर आयुक्त और मेयर से भी की गई. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जीवनी मंडी रोड, जवाहर पुल और इसके अलावा करीब 11 जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज हो गया, जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर ही बहकर बर्बाद होता रहा. ऐसे में जलापूर्ति नहीं हो पाई और इसका असर पुराने शहर के कई क्षेत्रों में भी पड़ा. इससे इतर पीपल मंडी रोड, काला महल के कुछ हिस्से और गधा पाड़ा रोड जैसे क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई.

आगरा: शिक्षिका का अश्लील अकाउंट बनाकर डाले फोटो, तोरा बवाल में सीओ सदर भी हटे

पानी की परेशानी के बारे में बात करते हुए जल संस्थान के महाप्रबंधक आर एस यादव का कहना है कि पाइप लाइनों की मरम्मत के आदेश कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों द्वारा जलापूर्ति न होने पर पानी के टैंकर मंगवाने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को दो बार फोन किया गया लेकिन एक भी टैंकर नहीं भेजा गया. ऐसे में पानी के लिए लोगों को हैंडपंप से पानी भरना पड़ा. बताया जा रहा है कि जर्जर पाइपलाइन के कारण क्षेत्र में अकसर जलापूर्ति बाधित होती है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें