कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे थे लोग, आगरा पुलिस ने दिलवाया आसरा

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 7:05 PM IST
  • कड़ाके की ठंड में भी अकसर आगरा के फुटफाथ पर लोग सोते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन अब इनकी मदद के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन आसरा अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत दो दिनों में करीब 52 लोगों को ठहरने के लिए रैन बसेरा और सिकंदरा में स्थित रामलाल वृद्ध आश्रम में भेजा गया है.
बुधवार का दिन आगरा के लिए सबसे ठंडा रहा.

आगरा. उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. आगरा में भी पारा लगातार कम ही होता जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में भी कई ऐसे लोग जिनके पास रहने को आशियाना नहीं और वे बाहर सोने को मजबूर हैं और ये लोग अकसर फुटपाथ पर सोते हुए दिखाई देते हैं. इनकी मदद के लिए अब आगरा पुलिस की ओर से ऑपरेशन आसरा अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पुलिस की ओर से इन लोगों को फुटपाथ से उठाकर या तो सिकंदरा में रामलाल वृद्धआश्रम भेजा जाता है या फिर इनके रहने का इंतजाम रैन बसेरे में कर दिया जाता है.

पुलिस ने इस ऑपरेशन को दो दिन पहले ही शुरू किया था, लेकिन केवल दो दिन में ही उन्होंने फुटपाथ पर सोने वाले करीब 52 लोगों को पकड़ा है. इनमें से 32 लोगों को उन्होंने रैन बसेरे में भेज दिया है, जबकि 20 लोगों को सिकंदरा के कैलाश मंदिर के पास स्थित रामलाल आश्रम में भेज दिया है. बता दें कि पुलिस द्वारा यह कदम रात में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए भी किया जा रहा है. क्योंकि बीते साल फिरोजाबाद की युवती को रोड पर ही सोने वाले कुछ लोग अपने साथ ले गए थे.

आगरा के डॉ निशा हत्याकांड में पुलिस ने पेश की चार्जशीट, बच्चे देंगे गवाही

उन लोगों ने युवती को दिल्ली गेट पर ले जाकर शराब पिलाई, इसके बाद गलत नीयत से बाइक पर ले जा रहे थे. उन्होंने युवती को झाड़ियों में फेंक दिया था और एसएन इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फुटपाथ पर रहने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन आसरा शुरू किया था. जिसमें वह महिलाओं और लड़कियों को आश्रय स्थल या उसके अभिभावकों के पास भेज सकें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें