आगरा वासियों को रेलवे का तोहफा, ताजनगरी से 12 ट्रेनों को मिली मंजूरी
- रेलवे की तरफ से करीब 196 ट्रेनों को त्योहारों पर मंजूरी दे दी गई है, जिसमें से 12 ट्रेन आगरा शहर से होकर भी गुजरेंगी. ऐसे में छह ट्रेन आगरा कैंट होकर गुजरेंगी तो वहीं छह ट्रेनें आगरा फोर्ट स्टेशन पर रुकेंगी.
_1602749746946_1602749762278.jpg)
आगरा: त्योहारों के इस खास मौके पर रेलवे ने 196 स्पेशल ट्रेनों को शुरू कर लोगों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है. वहीं, ताजनगरी यानी आगरा वासियों के लिए भी यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि इनमें शामिल 12 ट्रेनें आगरा से होकर गुजरेंगी. इससे यात्रियों को आने-जाने में किसी भी तरह से परेशानी नहीं होगी. जहां छह ट्रेनें आगरा कैंट होकर गुजरेंगी तो वहीं छह ट्रेनें आगरा फोर्ट स्टेशन पर रुकेंगी. ये सभी स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक चलाई जाएंगी.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को मंजूरी दी है, जिसका संचालन 20 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा. इनमें से आगरा को 12 और ट्रेनें मिली हैं. इसमें शामिल ट्रेन संख्या 2803/04 विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जहां सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 2807/08 विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. इससे इतर ट्रेन संख्या 8237/38 कोरबा से अमृतसर सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ये सभी ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी.
अनलॉक-5: यूपी में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, दर्शक इन नियमों का करेंगे पालन
आगरा फोर्ट स्टेशन की बात करें तो यहां पर ट्रेन संख्या 02495/96 बीकानेर से कोलकाता सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन रुकेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 02988/87 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 04853/54 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी, जो कि आगरा फोर्ट से होकर गुजरेगी. इन ट्रेनों से इतर नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी ट्रेन का भी संचालन भी आठ महीने बाद शुरू होने जा रहा है. रेल प्रशासन के मुताबिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 02001/02002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अक्तूबर से होगा.
अन्य खबरें
आगरा SSP साइबर क्राइम के शिकार, अपराधी ने फर्जी FB आईडी बनाकर मांगे पैसे
आगरा में फिर धंसी सड़क, 8 फीट तक बड़ा गड्ढा होने से समा गई मोटरसाइकिल