आगरा में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, 69 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Sep 2020, 5:53 PM IST
  • पांच दिन से कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट हल्‍की राहत प्रदान करने वाली रही है. बीते सप्‍ताह तक जो तेज उछाल नए केसों में देखने को मिल रहा था.
प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है वही बात करें आगरा की तो यहां भी संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन ताजनगरी में पिछले पांच दिन से कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट हल्‍की राहत प्रदान करने वाली रही है. बीते सप्‍ताह तक जो तेज उछाल नए केसों में देखने को मिल रहा था वैसा अब नहीं है.

सोमवार को एक दिन में 2249 लोगों की जांच हुई और उनमें से 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 5630 पर पहुंच गई है. एक्टिव केस घटकर 864 हो गए हैं. कुल मृतक संख्‍या 124 ही है. वहीं आगरा में अब तक 4642 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. सोमवार तक 185002 लोगों की जांच हो चुकी है. इससे पहले रविवार तक 182753 लोगोंं की जांच हुई थी. ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 82.45 फीसद हो गई है.

यूपी में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों से उड़ाए लाखों रुपये और गहने

वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर. एक जूनियर डॉक्टर सहित सोमवार को कोरोना के 69 नए केस आए थे. इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 5630 पहुंच गई है. एसएन की 41 साल की महिला चिकित्सक के डॉक्टर पति में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. एसएन के 35 साल के जूनियर डॉक्टर, 32 साल के बैंककर्मी, खंदारी के एक ही परिवार के चार सदस्य.

भगवान नगर बल्केश्वर के एक ही परिवार के तीन लोग, बालाजी नगर, कमला नगर के एक ही परिवार के दो सदस्य, जगदीशपुरा के एक ही परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित 4642 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 864 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें