आलू की फसलों में लगा झुलसा रोग, सब्जियों की ग्रोथ थमने से परेशान हुए किसान
- आगरा शहर में आलू की फसलों में झुलसा रोग के लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं. आलू की फसलें खेत में धीरे-धीरे पीली पड़नी भी शुरू हो गई हैं, जिससे उसके उत्पादन के घटने की भी आशंका बनी हुई है.

आगरा: बढ़ती सर्दी दिन पर दिन इंसानों के साथ-साथ फसलों के लिए भी मुसीबत बन रही है. घने कोहरे ने आगरा में फसलों पर प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल, आगरा शहर में आलू की फसलों में झुलसा रोग के लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं. आलू की फसलें खेत में धीरे-धीरे पीली पड़नी भी शुरू हो गई हैं, जिससे उसके उत्पादन के घटने की भी आशंका बनी हुई है. ऐसे में सब्जियों की ग्रोथ भी प्रभावित हो रही है. बताया जा रहा है कि अगर लंबे समय तक ऐसा ही मौसम बना रहा तो आलू और बाकी सब्जियों में बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
आलू की फसलों में झुलसा रोग लगने से किसान भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हल्की बूंदा-बांदी के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है, इसके साथ ही कोहरा भी दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जिन सब्जियों की फसलों पर फूल आना शुरू हुआ था, उनकी ग्रोथ भी पूरी तरह से थम चुकी है. इन फसलों में से सबसे ज्यादा मुसीबत आलू पर मंडरा रही है. आगरा जिले में केवल आलू की ही 72 हजार हेक्टेयर में बुवाई की गई है.
किसानों को आलू की बंपर पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन झुलसा रोग लगने के कारण उत्पादन घटने का डर लगातार बना हुआ है. इस बारे में बात करते हुए खंदौली के ही एक किसान राजेश ने बताया कि आलू के पौधे की पत्ती पीली पड़ चुकी है, जिसके बाद उनपर फफूंदनाशक का भी छिड़काव किया गया है. जिले के कुछ हिस्सों में झुलसा रोग का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आरएस चौहान ने बताया कि झुलसा रोग 24 घंटे में अपना असर दिखाता है. ऐसे में किसानों को अपने खेतों पर निगाह रखनी होगी और उस पौधे को उखाड़कर जमीन में दबा दें, जिस पर रोग के लक्षण दिख रहे हों.
अन्य खबरें
आगरा में शख्स ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी की जांच में लगी पुलिस
आगरा में पुलिस चौकी के पास पड़े बैग में मिले तमंचे और मोबाइल, छात्र साथ ले गए घर
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
आगरा में चुनावी सामग्री लेने जा रही कार के साथ हादसा, राजस्व निरीक्षक की मौत