आगरा के SN मेडिकल कॉलेज को दवाएं खरीदने के लिए मिला 1.60 करोड़ का बजट

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Dec 2020, 12:07 AM IST
  • आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को दवाइयों को करीदने के लिए करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट मिला है, जिससे करीब 60 फीसदी दवाएं एस एन मेडिकल कॉलेज यूपी सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड से खरीदेगा.
SN मेडिकल कॉलेज

आगरा: आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में अब रोगियों को दवाइयों की कमी से बिल्कुल नहीं जूझना पड़ेगा. दिन पर दिन आगरा में मरीजों की सुविधाओं के लिए काम किया जा रहा है. वहीं, हाल ही में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को दवाइयों को करीदने के लिए करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट मिला है, जिससे करीब 60 फीसदी दवाएं एस एन मेडिकल कॉलेज यूपी सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड से खरीदेगा. ऐसे में दिसंबर के आखिरी तक हॉस्पिटल में करीब 130 तरह की दवाएं उपलब्ध हो जाएंगी.

बताया जा रहा है कि अभी तक एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और वार्ड में करीब 50 तरह की दवाएं ही उपलब्ध हैं. ऐसे में मरीजों को कई जरूरी दवाइयां बाजार से ही खरीदनी पड़ रही थीं. वहीं, हाल ही में मिले एक करोड़ 60 लाख रुपये के बजट के बारे में बात करते हुए डॉक्टर संजय काला ने बताया कि दवाएं खरीदने के लिए एक करोड़ 60 लाख का बजट मिल गया है। इस बजट से 60 फीसद दवाएं यूपीएमएससीएल से खरीदी जाएंगी.

आगरा : हॉस्पिटल का भुगतान किए बिना मरीज फरार, मुकदमा दर्ज

डॉक्टर संजय काला के मुताबिक बजट के जरिए खरीदी जाने वाली सभी दवाएं जेनेरिक होंगी. इसके अलावा 40 फीसदी दवाएं एसएन मेडिकल कॉलेज द्वारा अपने स्तर से हुई मांक के अनुसार खरीदी जाएंगी. एक करोड़ 60 के बजट के जरिए एसएन मेडिकल कॉलेज इस महीने के अंत तक 130 तरह की दवाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध कराएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें