अंबेडकर यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका
- आगरा में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएलएलबी और एलएलबी अंतिम वर्ष के अनुत्तीर्ण छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका मिल सकता है. इस बात का फैसला करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक भी इसी हफ्ते में करने के निर्देश दिये हैं.

आगरा. आगरा में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएलएलबी और एलएलबी अंतिम वर्ष के अनुत्तीर्ण छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका मिल सकता है. इस बात का फैसला करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक भी इसी हफ्ते में करने के निर्देश दिये हैं. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में एलएलबी और बीएएलएलबी के अंतिम वर्ष के करीब 90 फीसदी छात्र 2020 में हुई परीक्षा में फल हो गए हैं.
फेल हुए छात्रों ने पहले अलीगढ़ और फिर आगरा में छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग को लेक धरना भी दिया है. वहीं, बीते सोमवार को आगरा, मथुरा और अलीगढ़ के कई छात्र विश्वविद्यालय भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई घंटों तक परीक्षा को लेकर नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल से मुलाकात कर अपनी मांगें भी उनके सामने रखीं. छात्रों ने जाहिर किया कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को प्रोन्नत किया जाए.
छात्रों ने कुलपति के सामने मांगों को रखते हुए बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित परीक्षा का प्रारूप बदले जाने की भी बात कही. छात्रों की बातें सुनकर कुलपति ने आश्वासन दिया था कि वे छात्रों के हित में फैसला लेंगे. ऐसे में विधि छात्रों के मामले में फैसला लेने के लिए कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक इसी हफ्ते करने के निर्देश दिए हैं. कुलपति छात्रों को पुन: परीक्षा का मौका देना चाहते हैं. वहीं, कुछ छात्रों ने बताया कि जो परीक्षा में प्रोन्नत हो गए हैं, उनके परिणाम अभी तक जारी नहीं किये गए हैं.
अन्य खबरें
आगरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे दीवानी
आगरा सर्राफा बाजार 13 जनवरी: सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा में बधिक गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 8 अपराधी गिरफ्तार, 2 बदमाश घायल
आगरा में सबसे ठंडा दिन आज, घने कोहरे में खो गया ताजमहल