आगरा में तापमान में हुई गिरावट, शहर में प्रदूषण के साथ धूल के कणों ने दी दस्तक

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Oct 2020, 12:30 PM IST
  • आगरा में और शहर के बाहरी इलाकों में काफी तादाद में धुंध छाई रही. आगरा में तापमान की कमी के साथ प्रदूषण में भी वृद्धि देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान आगरा में सामान्य से 3 डिग्री कम हो सकता है.
आगरा में धुंध के साथ सर्दी ने दी दस्तक

आगरा: आगरा में प्रदूषण का स्तर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे सर्दीका मौसम नजदीक आ रहा है, वैसे ही वैसे शहर में धूंध भी अपनी दस्तक दे रही है. दरअसल, आगरा में और शहर के बाहरी इलाकों में काफी तादाद में धुंध छाई रही. आगरा में तापमान की कमी के साथ प्रदूषण में भी वृद्धि देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान आगरा में सामान्य से 3 डिग्री कम हो सकता है.

बता दें कि आगरा में बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो दिनों में दिन में तापमान जहां एक और स्थिर रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ सकती है और यह 16 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. ऐसे में शहर में सुबह हल्की धुंध भी बनी रहेगी.

नवरात्र 2020: 9 लड़की ना मिलें तो ऐसे 3 बच्चियों के साथ करें नवमी पर कन्या पूजन

सर्दियों के बीच ही शहर में प्रदूषण का अधिक स्तर भी दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स में आगरा का एक्यूआई 291 दर्ज किया गया. बेहद सूक्ष्म और खतरनाक धूलकणों की मात्रा 407 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गई जो सामान्य से सात गुना अधिक है. इसी तरह खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड भी शहर में 38 गुना ज्यादा पहुंच गया. आगरा में प्रदूषण का सबसे ज्यादा स्तर रात में 10 से 12 के बीच रिकॉर्ड किया गया है. आगरा से इतर देश का सबसे प्रदूषित शहर भिवाड़ी रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें