आगरा का मुगल म्यूजियम को अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Sep 2020, 9:54 PM IST
  • आगरा. ताजनगरी के मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम करने पर शासन की मोहर लगी, मुगल म्यूजियम को अब सरकारी फाइलों और कागजों में छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आगरा। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने करीब साढ़े तीन साल के शासनकाल में कई शहरों के भी नाम बदले है जिनमें ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम भी शामिल है. वहीं अब प्रदेश सरकार ने मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम करने पर मोहर लगा दी है. अब इसे सरकारी फाइलों और कागजों में इसी नाम से जाना जाएगा.अब यहां जनवरी से बंद चल रहे म्यूजियम निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद दिखाई दी है.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आगरा मंडल की समीक्षा बैठक की थी. उन्हाेंने आगरा में शिल्पग्राम के नजदीक 5.9 एकड़ जमीन में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने के निर्देश दिए थे. इस पर आगरा में राजनीति शुरू हो गई थी. अखिल भारतीय जाट महासभा ने म्यूजियम का नाम महाराजा सूरजमल और महाराजा अग्रसेन यूथ बिग्रेड ने महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की मांग की थी. शुक्रवार को पर्यटन विभाग को म्यूजियम का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर किए जाने का आदेश पत्र प्राप्त हुआ.

शराब को पैसे मांग रहा था मां का नशेड़ी प्रेमी, नाबालिग बेटे ने फावड़े से काट डाला

आपको बता दें कि साल 2015 में मुगल म्यूजियम के निर्माण की योजना बनी थी. पांच जनवरी, 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिलान्यास किया. मई, 2017 तक योजना पूरी की जानी थी. प्री-कास्ट टेक्नीक की वजह से म्यूजियम निर्माण में विलंब हुआ.विलंब की वजह से योजना की लागत बढ़कर 172 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि 2016 में इसकी लागत 141.89 करोड़ रुपये थी. बढ़ी हुई लागत पर अभी स्वीकृति नहीं मिली है. म्यूजियम पर अब तक 94 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. बजट नहीं मिलने से जनवरी से यहां काम बंद है.

जेपी नड्डा की नई टीम में यूपी बीजेपी के 10 नेता शामिल, रेखा वर्मा बनीं उपाध्यक्ष

वही मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में 16 सितंबर को जारी हुए पत्र में

म्यूजियम का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम करने का जिक्र हुआ है. यह पत्र पूर्व प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार द्वारा जारी किया गया है. वर्तमान में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम हैं. उपनिदेशक पर्यटन अमित ने बताया कि आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा. विभागीय पत्र व्यवहार में इसी नाम का प्रयोग अब किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें