दर्पणों से जड़ा है आगरा का शीश महल, मुगल काल से जुड़ी है कई खास कहानियां
- छोटे-छोटे दर्पणों को इस खूबूसूरत इमारत के अंदर बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है. ऐसे में अगर आप भी मुगलकालीन वास्तुकला को निहारना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर जगह आगरा फोर्ट है.
आगरा यूं तो दुनिया के सात अजूबों में से एक 'ताजमहल' के लिए काफी प्रसिद्ध है. लेकिन यहां पर मुग्लों द्वारा बनाई गईं कई ऐसी इमारतें हैं, जिनका ऐतहासिक वजूद लोगों को बहुत आकर्षित करता है. आगरा का किला उन्हीं ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. इस किले का निर्माण इंडो-इस्लामिक वास्तुकला के जरिए किया गया है. आगरे के किले को लाल किला, आगरा फोर्ट या किलाइ-ए-अकबरी के नाम से ही जाना जाता है. बता दें, आगरे के किले को पहले बादलगढ़ किले के नाम से जाना जाता था.
आगरा का किला में कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद है. यहां पर स्थित जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, नगीगा मस्जिद और शीश महल जैसी खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों के लिए बेहद ही दर्शनीय है. आज हम ऐसी ही आकर्षित इमारत शीश महल की बात करेंगे. शीश महल आगरा के किला में मौजूद बेहद ही खूबसूरत इमारत है.
शीश महल का इस्तेमाल मुगल काल के दौरान एक हमाम के रूप में किया जाता था है. इसका निर्माण मुगल शहंशाह शाहजहां ने वर्ष 1637 में महिलाओं के लिए करवाया था. बताया जाता है कि शीश महल का निर्माण तुर्की हमाम की तर्ज पर करवाया गया था. इस ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल महिलाएं हमाम और परिधान कक्ष के रूप में करती थीं. शीश महल के निर्माण के लिए शाहजहां ने सीरिया से कांच मंगाया था.
शीश महल दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. इसकी दीवार, मेहराब और छत में छोटे-छोटे शीशे जड़े हुए हैं. दो कमरों वाले शीश महल में गर्म और ठंडे पानी के टैंक और फुव्वारे भी मौजूद हैं. जो इस महल को हर मौसम के लिए विशेष बनाते हैं. छोटे-छोटे दर्पणों को इस खूबूसूरत इमारत के अंदर बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है. ऐसे में अगर आप भी मुगलकालीन वास्तुकला को निहारना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर जगह आगरा फोर्ट है.
कैसे पहुंचे: आगरा का पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. आप फ्लाइट के जरिए यहां पर पहुंच सकते हैं. आगरा फोर्ट जाने के लिए यहां पर कैब और ऑटो की सुविधा उपलब्ध है. आगरा फोर्ट के सबसे करीब आगरा रेलवे स्टेशन है, जो किले से करीब 3.8 किलोमीटर दूर है. यहां से आप ऑटो या फिर कैब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 1 अगस्त: कन्या राशि वालों को हो सकती है धन की प्राप्ति
आगरा के मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव ने खुद की थी शिवलिंग की स्थापना
Sawan 2021:यहां होती है त्रेता युग के ‘जुड़वा शिवलिंग’ की पूजा, जानें रोचक बातें
आगरा आज का राशिफल 31 जुलाई: मकर राशि वालों को भूमि संबंधित कार्य से धन लाभ होगा