आगरा में मकर संक्रांति पर खुलेंगे बटेश्ववर के मंदिर, 301 दिन से बंद हैं पाट
- आगरा में कोरोना के कारण बटेश्वर मंदिर को बंद कर दिया गया था, लेकिन मकर संक्रांति के खास मौके पर करीब 301 दिनों के बाद आगरा में 14 जनवरी को बटेश्वर मंदिर के पट खुलने वाले हैं.

आगरा. आगरा में कोरोना के कारण बटेश्वर मंदिर को बंद कर दिया गया था, लेकिन मकर संक्रांति के खास मौके पर करीब 301 दिनों के बाद आगरा में 14 जनवरी को बटेश्वर मंदिर के पट खुलने वाले हैं. ऐसे में भगवान बोले के भक्तों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ था, जब कोरोना वायरस के कारण बटेश्वर मंदिर के पट इतने लंबे समय तक बंद हुए थे. इसके साथ ही बटेश्वर में मेला भी कोरोना के कारण नहीं लग पाया था.
इस बारे में बात करते हुए मंदिर के पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि तीर्थ स्थल ट्रस्ट समिति ने कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए ब्रह्मलाल जी महाराज का मंदिर खोले जाने का निर्णय लिया है. 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से भक्त मंदिर में दर्शन पूजन के लिए प्रवेश कर सकेंगे. लेकिन इस दौरान भक्तों को सैनिटाइजेशन और दो गज दूरी का पालन करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि अभी गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बटेश्वर मंदिर के बारे में बात करते हुए पुजारी ने आगे कहा कि कि 19 मार्च से बंद पडे़ मंदिरों को खोले जाने की मांग बटेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालु और साधु-संत कई महीने से कर रहे थे. वहीं, मंदिर खोले जाने के निर्णय से न केवल भक्तों को खुशी हुई है, बल्कि यहां आसपास के दुकानदारों ने भी इससे काफी खुशी जताई है. मंदिर के बारे में बात करते हुए एसडीएम बाह अब्दुल बासित ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को मंदिर की धुलाई और सफाई कराई जाएगी और इसके बाद सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
अन्य खबरें
आगरा पुलिस ने पुरानी नंबर प्लेट और काली फिल्म वालों के खिलाफ शुरू किया आभियान
आगरा में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, नौ हुए गिरफ्तार
आगरा सर्राफा बाजार 5 जनवरी अपडेट: सोना गिरा चांदी बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
आगरा आज का राशिफल 12 जनवरी: वृष राशि वालों को प्राप्त हो सकता है गुप्त धन