आगरा में इस बार शरद पूर्णिमा पर पर्यटक नहीं कर पाएंगे ताजमहल का दीदार

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 12:17 PM IST
  • आगरा में शरद पूर्णिमा के खास मौके पर इस बार पर्यटक ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने दी.
शरद पूर्णिमा पर नहीं होंगे ताज के दीदार

आगरा: आगरा में शरद पूर्णिमा के खास मौके पर इस बार शरद पूर्णिमा पर पर्यटक ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने इस बात का कारण कोरोना वायरस बताया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार शरद पूर्णिमा पर लोग ताजमहल की चमक का दीदार नहीं कर सकेंगे.

बता दें कि शरद पूर्णिमा के दौरान चांदनी रात में ताजमहल की सुंदरता और भी बढ़ जाती है. संगमरमर से बना ताजमहल चांद की रोशनी में जगमगा उठता है, जिसे देखने के लिए लोग भी दूर-दूर से आते हैं. इस बार 30 अक्टूबर यानी शुक्रवार को और 31 अक्टूबर यानी शनिवार को शरद पूर्णिमा है. इस दौरान ताजमहल की खूबसूरती और चमक को निहारने के लिए विदेशों से भी पर्यटक यहां आते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार ताजमहल की यह खूबसूरती लोग कोरोना वायरस के कारण नहीं देख पाएंगे.

दिवाली में आगरा के बाजार नहीं होंगे रौशन, कोरोना के कारण नहीं लगेगा मेला

बता दें कि शरद पूर्णिमा पर हर महीने ताजमहल का पांच दिन रात में दीदार होता है. पूर्णिमा से दो दिन पूर्व और दो दिन बाद ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोला जाता है. हर बार 50-50 पर्यटकों के आठ ग्रुप को रात साढ़े आठ बजे से रात साढ़े 12 बजे के बीच ताजमहल के दर्शन कराये जाते थे. इसके लिए पर्यटकों को एक दिन पहले टिकट खरीदनी पड़ती हैं. लेकिन कोरोना के वजह से इस बार यह कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें