ताजमहल में मुख्य मकबरे के दीदार के लिए पर्यटकों में बढ़ा क्रेज

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Dec 2020, 3:26 PM IST
  • कोरोना के दौरान भी लोग दूर-दूर से ताजमहल को देखने के लिए आते हैं. इन दिनों ताजमहल देखने आने वाले सैलानियों में मुख्य मकबरे को देखने का क्रेज काफी बढ़ रहा है. खास बात तो यह है कि मुख्य मकबरे को देखने के लिए लोग 200 रुपये अतिरिक्त भी अदा कर सकते हैं.
सैलानियों में मुख्य मकबरे को देखने का क्रेज काफी बढ़ रहा है

आगरा: आगरा के ताजमहल की खूबसूरती की चर्चा दुनिया भर में है. कोरोना के दौरान भी लोग दूर-दूर से ताजमहल को देखने के लिए आते हैं. इन दिनों ताजमहल देखने आने वाले सैलानियों में मुख्य मकबरे को देखने का क्रेज काफी बढ़ रहा है. खास बात तो यह है कि मुख्य मकबरे को देखने के लिए लोग 200 रुपये अतिरिक्त भी अदा कर सकते हैं. पूर्व में जहां मुख्य मकबरे को देखने के लिए केवल 30 फीसदी लोग ही आते थे तो वहीं अब शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों को देखने के लिए अधिक पर्यटक आ रहे हैं.

बता दें कि ताजमहल में बनी शाहजहां और मुमताज की कब्रों को देखने के लिए भारतीय और विदेशी पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्ट टिकट लेना पड़ता है. यह प्रक्रिया साल 2018 में 10 दिसंबर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई थी. जहां कोरोना काल से पहले केवल 25 से 30 फीसदी लोग ही ताजमहल में मुख्य मकबरे को देखने के लिए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही लोगों में मुख्य मकबरे को देखने का क्रेज काफी बढ़ गया.

Covid-19 के नए स्ट्रेन में पुराने इलाज का तरीका ही कारगर, आगरा फिलहाल सुरक्षित

बीते कुछ दिनों में ही वीकेंड में शनिवार व रविवार को ताज देखने आने वाले पर्यटकों में से करीब-करीब आधे पर्यटकों ने मुख्य मकबरे व कब्रों को देखा है और इसके लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट भी लिया. इससे इतर ताजमहल को देखने वाले पर्यटकों को नए साल के खास मौके पर तोहफा भी दिया गया है. दरअसल, जहां लॉकडाउन के बाद ताजमहल में केवल 5000 हजार लोग ही एंट्री कर सकते थे तो वहीं अब ताजमहल में 15000 हजार लोग एंट्री कर सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें