मंगलवार को करें हनुमानजी की पूजा व व्रत, महिलाएं इन बातों का रखें खास ध्यान
- मंगलवार का व्रत हनुमानजी की पूजा अराधना के लिए किया जाता है. मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की शांति के लिए किया जाता हैं. लेकिन महिलाओं को मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

मंगलवार का दिन हनुमानजी को प्रिय होता है. इसलिए बजरंगबली की पूजा व व्रते के लिए मंगलवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है. हनुमानजी की पूजा सभी लोग कर सकते हैं. लेकिन अक्सर ऐसा सुना जाता है कि महिलाओं को हनुमानजी की अराधना नहीं करनी चाहिए. दरअसल हनुमानजी ब्रह्मचारी थे. इसलिए कहा जाता है कि महिलाओं को हनुमान जी की अराधना नहीं करनी चाहिए.
आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. हनुमानजी स्त्री और पुरुष दोनों की अराधना से प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. लेकिन महिलाओं को पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखने की जरूरत है.
बुध का धनु राशि में गोचर, 29 दिसंबर तक इन 5 राशियों का भाग्योदय होना तय
पूजा व व्रत में रखें इन बातों का ध्यान
हनुमान जी की पूजा विवाहित महिलाएं या कुंवारी कन्या भी कर सकती हैं.आप पूजा करते समय हनुमान जी को भोग लगाएं आरती करें लेकिन चरणस्पर्श न करें. वहीं कुंवारी कन्या हनुमानजी को स्पर्श न करें.
हनुमान जी की पूजा हमेशा दोपहर 12 बजे के बाद करनी चाहिए. क्योंकि कहा जाता है कि इससे पहले हनुमानजी भगवान श्री रामजी व माता सीता जी आराधना में व्यस्त रहते है.
मंगलवार का व्रत किसी मंगलवार से शुरू किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि शुक्ल पक्ष हो आपकी राशि का चंद्रमा 4, 8, 12 न हो. इसके साथ ही तिथि चौथ , नवमी , चौदश, अमावस्या न हो.
मंगलवार का व्रत करने से रक्त विकार , राज्य सम्मान, पुत्र प्राप्ति , करावास मुक्ति , संकट निवारण , शनि देव के कोप से बचने हेतु , शनि महादशा , अंतर दशा , शनि की साढ़ेसाती , शनि की ढैय्या , वाहन में बार बार आग लगना अथवा दुर्घटना होना आदि , जन्मकुंडली में मंगल की महादशा , अंतर दशा , मंगल दोष के कारण विवाह में बाधा आदि के लिए मंगलवार का व्रत किया जाता है.
जल्दी-जल्दी निपटा लें सारे शुभ काम, 16 दिसंबर से शुरू होगी धनु संक्रांति
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 12 दिसंबर: कुम्भ राशि वालों की वाहन खरीदने की इच्छा पूर्ण होगी
आगरा आज का राशिफल 11 दिसंबर: वृष राशि वाले बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे