यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें आगरा में इंटर एग्जाम के टॉपर्स

आगरा. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 10वीं और इंटर बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा की। प्रदेश में इंटर परीक्षा का रिजल्ट 74.63 फीसदी रहा। ताजनगरी आगरा में अजीत ने नंबरों के मामले में बाजी मारी और 91.40 फीसदी के साथ जिले के टॉपर बन गए।
यूपी 12वीं इंटर बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में जिले में दूसरे स्थान पर अभिषेक कुमार रहे जिन्होंने 89 फीसदी अंक हासिल किए वहीं तीसरे पर 87.80 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वेंद्री चौधरी, चौथे पर 87.20 अंकों के साथ गोविंद पचौरी और पांचवे पर कमल सिंह रहे जिन्होंने 87.20 फीसदी अंक हासिल किए।
आपको बता दें कि ताजनगरी आगरा में इस साल 10वीं और 12वीं के 69 हजार 740 छात्र व छात्राओं ने परीक्षाएं दीं। जिनमें 12वीं के 34 हजार 632 छात्र शामिल हुए। वहीं हाईस्कूल के 35 हजार 108 छात्रों ने मेट्रिक बोर्ड परीक्षा दी।
वहीं पूरे प्रदेश में बागपत जिले बड़ौत के अनुराग मलिक 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी के साथ दूसरे और औरेया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य खबरें
खेल सामान के बाजार पर चीन का 60% कब्जा, चीनी सामान का बहिष्कार इतना आसान नहीं…
1 जुलाई से चातुर्मास शुरू, 19 साल बाद श्राद्ध पक्ष और नवरात्र में एक माह का अंतर
आगरा आज का राशिफल 27 जून: कर्क कारोबारियों को लाभ, अन्य राशियों का हाल
आगरा: चातुर्मास 1 जुलाई से शुरू, शादी-विवाह मांगलिक कार्यों पर 25 नवंबर तक रोक