वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दक्षिणा को लेकर विवाद, पुजारियों में चले ताल-घूंसे
- वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दक्षिणा को लेकर पुजारियों में विवाद हो गया है. वहीं यह विवाद इतना बढ़ा की पुजारियों के बीच लात घूंसे भी चले. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

आगरा. वृंदावन का विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को अखाडा बन गया. वहां पर पुजारियों के बीच दक्षिणा को लेकर विवाद हो गया. वहीं यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लत घुसे चलने लगे. जिसके चलते मंदिर के पट आधे घंटे के लिए बंद भी करना पड़ा. इतना ही पुजारियों के बीच इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान मंदिर परिसर में गेट नंबर-1 तक अफरा तफरी मच गई. जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
पुरजियों के बोच हुई मारपीट को वहां पर मौजूद अन्य गोस्वामियों ने शांत करवाया. इस मारपीट के बाद इसमें घायल हुए मोहित गोस्वामी पुलिस थाने पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करवाई. जहां पर मोहित गोस्वानी ने दूसरे पक्ष के लोगों सहित शैलेन्द्र गोस्वामी और आधा दर्जन लोगों के खिलाड़ तहरीर दिया. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस मारपीट में मोहित गोस्वामी कई छोटे आई है. साथ ही उनके दांत टूटने की भी शिकायत की गई है. वहीं पुलिस ने मोहित गोस्वामी के शिकायत पर जांच शुरू कर दिया है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दक्षिणा को लेकर पुजारियों में विवाद, देंखे वीडियो #ViralVideo pic.twitter.com/pg3FFQRyOe
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 3, 2022
Viral Video: मंडप पर मस्ती रहा था दूल्हा, दुल्हन ने किया कुछ ऐसा की चीख निकल गई
पुजारी मोहित गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह भक्तो को लेकर दर्शन कराने के लिए ले गए थे. जब वह गर्भ गृह के पास पहुंचे तो उन्हें सेवायत गोस्वामियों ने रोक लिया. साथ ही भक्तों से एक-एक हजार रुपए लेकर भगवान बांके बिहारी के चरण छूने कि अनुमति दे रहे थे. जिसको लेकर ही उनकी सेवायत गोस्वामियों से विवाद हो गया. बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में सेवा का अधिकार सारस्वत ब्राह्मण समाज के गोस्वामियों को प्राप्त है. जो तीन समय की प्रतिदिन की शृंगार , राजभोग और शयन भोग सेवा करते है.
अन्य खबरें
Viral Video: मोह-मोह के धागे पर दादी ने बांधा समा, सुनते रह गए लोग
Viral Video: मंडप पर मस्ती रहा था दूल्हा, दुल्हन ने किया कुछ ऐसा की चीख निकल गई
Viral Video: माधुरी के फैन दूल्हा-दुल्हन ने देवदास के गाने पर किया जबर्दस्त डांस
Viral Video: ऑटो मैकेनिक ने मोहम्मद रफी का गाया गाना, सुनकर कहेंगे REAL टैलेंट