बाजारों में साप्ताहिक बंदी लागू, वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़ सभी दुकानें बंद

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 1:08 PM IST
  • आगरा समेत 10 विकास खंड के बाजारों की साप्ताहिक बंद तय कर दी है. इस मामले को लेकर खुद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने आदेश दिया है कि छूट प्राप्त और वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़कर साप्ताहिक बंदी दिवस पर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
2021 की शुरुआत में ही आगरा के बाजारों को साप्ताहित बंदी झेलनी पड़ रही

आगरा :साल 2021 की शुरुआत में ही आगरा के बाजारों को साप्ताहित बंदी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, प्रशासन ने आगरा समेत 10 विकास खंड के बाजारों की साप्ताहिक बंद तय कर दी है. इस मामले को लेकर खुद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने आदेश दिया है कि छूट प्राप्त और वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़कर साप्ताहिक बंदी दिवस पर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. आगरा में साप्ताहिक बंदी के लिए जिले में अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग दिन तय किये गये हैं.

आगरा में रविवार को अब से बेलनगंज, गुदड़ी मंसूरखां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ताबाजार, कचहरी घाट, फिलिप गंज, दरेसी नंबर तीन, जमुना किनारा, न्यू मार्केट जीवनी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, गली बाहरभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी और संजय प्लेस जैसी जगहें बंद रहेंगी. वहीं, सोमवार के दिन सुभाष बाजार, तिकोनियां, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक व दो, एमजी रोड, साईं का तकिया चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक बंद रहेंगे.

आगरा: सोशल मीडिया पर टिप्पणी के चलते कार्रवाई, बीएसए ने किया शिक्षक को निलंबित

इसके अलावा सोमवार को राजामंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी बाजार, आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार, लोहामंडी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार,कसेरट बाजार, लुहारगली, रावतपाड़ा, तिलक बाजार, पीपलमंडी, ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फव्वारा तक, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, सदरभट्टी, सेठगली, मंटोला, हास्पिटल रोड, पचकुइयां, मोतीकटरा, छिली ईंट घटिया, फतेहपुर सीकरी रोड से मिढ़ाकुर बाजार तक भी बंद रहेंगे.

आगरा में मंगलवार के दिन कालामहल, नामनेर, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, कमलानगर, लंगड़े की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एमजी रोड सेंट जोंस से भगवान टाकीज, गांधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुरचु्ंगी, शमसाबाद रोड, प्रतापपुरा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन बाजार, बालूगंज, किशनगढ़, नगर छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड, लालकुर्ती, बुंदुकटरा, मधुनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड, कुतलुपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फरखां, सिकंदरा, रूनकता, घटिया आजम खां, मंडी सईद खां, मुस्तफा क्वार्टर, रामबाग, कालामहल, यमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड, सेवला, मलपुरा और अकोला जैसे बाजार बंद रहेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें