आगरा: जेब साफ करने वाली महिलाएं गिरफ्तार.

Smart News Team, Last updated: 08/10/2020 10:33 PM IST
  • हरी पर्वत की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों महिलाओं आटो रिक्शा में सवारी बनकर सफर करतीं थीं और बराबर में बैठी सवारी का सामान पार कर देती थीं। सामान पार करते ही बीच रास्ते में भाग जातीं थीं। यह महिलाएं बचाव के लिए एक रास्ते पर दूसरे दिन नहीं जातीं थीं। इन महिलाओं से पुलिस को नशे का पाऊडर भी बरामद हुआ है। इनसे पूछताछ में दो वारदातों का खुलासा भी हुआ है। 
  • कोरोना काल में घर पर रहने के बाद भी देहात क्षेत्र में लोगों ने खूब शराब का सेवन किया है। इसके चलते पिछले साल की तुलना में देहात क्षेत्र में इस बार 20 फीसदी शराब की बिक्री बढ़ी वहीं शहरी क्षेत्र में बीयर और शराब की बिक्री में 40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। जिला आबकारी अधिकारी नरेश वालिया ने बताया कि कोरोना काल में देहात क्षेत्र में शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में इन महीनों में ज्यादा रही। वहीं शहरी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब बीयर और देसी शराब की बिक्री में 40 फीसदी तक की कमी आई है। देहात क्षेत्र से राजस्व के नुक्सान की भरपाई हो रही है।
  •  आगरा कैंट से राजा मंडी स्टेशन के बीच पंचकुइयां कोठी मीना बाजार की सड़क पर स्थित रेलवे पुल की मुरम्मत गुरुवार आधी रात से शुरू होगी। मुरम्मत के चलते पंचकुइया कोठी मीना बाजार का रास्ता आधी रात के बाद बंद कर दिया गया। अब इसे डेढ़ महीने बाद खोला जाएगा। सड़क बंद होने से लाखों की आबादी को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अब पुल के नीचे 21 नवंबर को 45 दिन बाद ही यातायात गुजर सकेगा। 
  • गांव खलुआ मल्लपुरा में बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान हवाई जहाज से गिराई गई सेना की एक जिप्सी पैराशूट के साथ गांव के तालाब में गिर गई। उसे गुरुवार की सुबह 3 घंटे चले आपरेशन के बाद निकाला गया। इससे पहले बुधवार को ही वायुसेना के जवानों ने देर शाम तक सामान से लदी जिप्सी को तालाब से निकालने के लिए 6 घंटे रेसेक्यू आपरेशन चलाया मगर इसमें सफलता नहीं मिल सकी थी।
  •  पुलिस के लिए जो अब तक कोरोना फाइटर था वो सट्टेबाज निकला। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जब तक कमला नगर थाना नहीं बना था, इलाका बलकेशवर चौकी में आता था। काले उर्फ जितेंदर की तूती बोलती थी, लाकडाउन में वह सफेद टी-शर्ट पहनकर पुलिस के साथ घूमा करता था, कोरोना फाइटर था। सब्जी की ठेल कहां लगेगी, किसकी दुकान खुलेगी, किसको पास मिलेगा यह तय करता था। लोग सिफारिश के लिए उसके दरवाजे पर दस्तक देते थे। कमला नगर में थाना बना तो जितेंदर की उलटी गिनती शुरू हो गई, उसे सट्टेबाजी के केस में गिरफ्तार कर लिया गया।

सम्बंधित वीडियो गैलरी