आगरा न्यूज: बाथरूम में निकला तीन फुट लंबा सांप

Smart News Team, Last updated: 30/09/2020 02:34 AM IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कोरोना पर क़ाबू पाने के लिए आगरा मॉडल की तारीफ़ की है. उन्होंने इसे पूरे यूपी में लागू करने के निर्देश भी दिए हैं. प्रशाशनिक सूत्रों के अनुसार आगरा ने रणनीति के तहत सफलता प्राप्त की. कांटैक्ट ट्रेसिंग, डोर टू डोर सर्विलांस, कंटेनमेंट ज़ोन, बफ़्फ़र ज़ोन पर फ़ोकस, 24 घंटे मरीज़ों की निगरानी, कोविड अस्पताल को सीसीटीवी कैमरे से लैस इत्यादि तरीक़ों से सफलता प्राप्त की.  मंगलवार को आगरा में कोरोना से दो मरीज़ों की मौत हो गई. कुल 73 नए संक्रमित सामने आए. आपको बता दें की अप्रेल में संक्रमितों के मामले में आगरा 10वे स्थान पर था. वहीं सितम्बर में आगरा 218 स्थान पर पहुँच गया है. ज़िलाधिकारी ने बताया की ज़िले में अब तक कोरोना से मारने वालों की संख्या 126 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 5703 है.  शास्त्री पुरम के रामनिवासी शर्मा के बाथरूम में ज़हरीला साँप निकला. वन विभाग की टीम ने दो घंटे में साँप को निकला और जंगल में छोड़ दिया. वहीं एयरफ़ोर्स स्टेशन के रनवे के पास एक 7 फुट लम्बा अजगर भी मिला.   मंगलवार को बिना लाइसेंस, बिना फार्मासिस्ट के अस्पताल के भीतर एक मेडिकल स्टोर के चलने का खुलासा हुआ है. प्रज्ञा अस्पताल में ये स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा था जिसे ड्रग विभाग ने बंद करा दिया है. यहाँ से दो बोरी दवाइयाँ भी ज़ब्त की गई हैं.   फतेहाबाद मार्ग स्थित अनामिका कॉलोनी के नितिन दास खुदखुशी मामले में बरामद सूयसायड नोट के आधार पर पुलिस ने आज नितिन की पत्नी श्वेता अरोरा व ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार नि‌तिन की शादी और श्वेता ने लव मैरिज की थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से पत्नी अलग रह रही थी. दंपत्ति का आठ साल का प्रखर नाम का बेटा भी है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी