आगरा न्यूज: प्रेरणा कंस्ट्रक्शन की संपत्ति होगी नीलाम

Smart News Team, Last updated: 02/10/2020 09:40 PM IST
  • हाथरस  की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे बाल्मीकि समाज और नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी शहर में सफाई कार्य ठप्प रखा।  बाल्मीकि महापंचायत के ऐलान के चलते कर्मचारी काम पर नहीं लौटे। जबकि कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया था।  लेकिन हड़ताली कर्मचारियों ने नगर निगम कर्मचारी संघ के समर्थकों को भी काम पर नहीं जाने दिया। इससे पूरे शहर में कचरे के ढेर लग गए। गायत्री बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के मालिक हरिओम दिक्षित और उनकी पत्नी कल्याणी दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ तीन थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कई दिनों से फरार बिल्डर की तलाश में जुटी थी।   
  • करोड़ों के बकाए दार बिल्डरों पर शिकंजा कसा जाएगा। प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड  की पूर्व में कुर्क संपत्ति की जल्द नीलामी की जाएगी। प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है। रेरा ने प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर जितेंद्र मंगला के विरुद्ध बकायदारी पर आरसी जारी की है। 
  • मिलावटी इंजन ऑयल का काला कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है। छत्ता पुलिस ने गुरुवार की रात दबिश देकर चार और गोदाम पकड़े हैं। गोदाम में लाखों रुपए का माल भरा हुआ है जिसको पुलिस ने जप्त कर सील कर दिया है। जांच में यह भी पता चला है कि गोदाम पुराने मुकदमों में चल रहे वंचित आरोपियों के हैं। पुलिस ने छत्ता थाने में एक और मुकदमा लिखा है जिसमें पांचों आरोपियों को नामजद किया है।
  • एडीए ने विकास प्राधिकरण में एकमुश्त समाधान की योजना को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।पहले ओटीएस स्कीम 30 सितम्बर तक थी, लेकिन कोविड के मार के चलते शासन ने यह निर्णय लिया है. प्रमुख सचिव आवास, दीपक कुमार के और से जारी आदेश में कहा गया है की कोरोना की परेशानियों को मद्देनज़र रखते हुए आम जनता की सहूलियत के लिए यह फ़ैसला लिया गया है. 

सम्बंधित वीडियो गैलरी