आगरा न्यूज: नौकरी के नाम पर ठगने वाले शातिर पकड़े.

Smart News Team, Last updated: 05/10/2020 10:45 PM IST
  • जगदीश पुरा थाने की पुलिस व साइबर क्राइम सेल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ये लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का ठगी करते थे. पुलिस इनके खातों को खंगाल रही है.
  •   फाउंड्री नगर इलाके में सरकारी राशन की कालाबाजारी का एक मामला सामने आया है. एक गोदाम में रखे 148 कट्टा राशन एक ट्रक में भरकर कहीं भेजे जा रहे थे. इसी बीच स्थानीय पार्षद पति ने इसे देख लिया और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस राशन सहित ट्रक थाने लाई. वही बाद में सूचना पर पहुंचा पूर्ति विभाग ने राशन को अपने कब्जे में ले लिया है और कार्यवाही में जुट गई है.
  •   यदि आपने हाउस टैक्स या प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा है तो आपके इलाके में नाली, सड़क या खड़ंजा आदि विकास कार्य बाधित हो सकता है. नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि यदि किसी इलाके से काम का प्रस्ताव आता है तो सबसे पहले वहां यह देखा जाएगा कि लोगों का हाउस या प्रॉपर्टी टैक्स जमा है कि नहीं. यदि बाकी होगा तो पहले कैंप लगाकर इसे जमा किया जाएगा. उसके बाद ही निर्माण कार्य के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा.
  •  कोरोना महामारी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कैला देवी के लिए एक बस सेवा शुरू की है, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. यह बस ईदगाह डिपो से जारी की गई है, जो कि आगरा से चलकर वाया सर मथुरा कैला देवी पहुंचेगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा शुरू होने से पहले बस को सैनिटाइज किया जाएगा.
  •   दुराचार और अन्य मामलों में आरोपित दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर दिलीप सिंह निवासी विसावर हाथरस ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. अदालत ने आरोपी दरोगा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं. वहीं पूर्व में सत्र न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत को निरस्त कर दिया गया था. थाना सिकंदरा में उसे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

सम्बंधित वीडियो गैलरी