आगरा: 21 सितंबर से खुलेगा ताजमहल,तख्तियां लेकर बस हाईजैक आरोपियों ने किया सरेंडर

Smart News Team, Last updated: 08/09/2020 08:23 AM IST
आगरा. 21 सितंबर से खुल जाएंगे ताजमहल और आगरा किला. पांच महीने के बाद पर्यटकों को इन्हें देखने की अनुमति मिली है. हालांकि सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और अनलॉक के नियमों का पालन करना होगा. इमारतों में भी सैनेटाइजेशन प्रक्रिया की जाएगी. तख्तियां लेकर समर्पण को पहुंचे बस हाईजैक के आरोपी. तख्तियों पर लिखा था पुलिस पकड़ ले. पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट ले जाने की तैयारी की. सिकंदरा स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड. केमिकल और शूज सोल फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर पहुंची कई दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू. वर्कशॉप से नहीं निकले निगम के वाहन, सफाई ध्वस्त. सभी वाहन वर्कशॉप में ही खड़े रहने से कई इलाकों में सफाई नहीं हुई है. कॉफी कैफे बवाल में 16 को पुलिस ने भेज दिया जेल. 

सम्बंधित वीडियो गैलरी