आगरा: कोख के सौदागर गैंग के 8 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज, 3 महिलाएं भी नामजद
Smart News Team, Last updated: 06/11/2020 09:50 PM IST
आगरा. अबू उल्लाह मार्ग न्यू आगरा पर 31 अक्टूबर को रानी को एक नहीं तीन गोलियां मारी गई थीं. शुक्रवार को पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया. हत्यारोपी पति याकूब और उसके दो भाईयों अयूब और युसूफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. तीनों ने एक-एक गोलियां चलाई थीं. दो गोलियां सिर में और एक सीने में मारी गई थी. बता दें कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद कोर्ट में चल रहा था. इसमें रानी खर्च के लिए 15 लाख रुपए मांग रही थी. कोख के सौदागर गैंग के आठ सदस्यों के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकद्दमा दर्ज किया है. मुकद्दमे में जेल भेजी गई तीन महिलाएं भी शामिल हैं. गैंग की सरगना अस्मिता अभी भी नेपाल में रह रही है. उस तक पहुंचने के लिए पुलिस लिखा पढ़ी कर रही है. मालूम हो कि 19 जून को लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर पुलिस ने दो गाड़ियों में सवार दो महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से दो नवजात बच्चे मिले थे. ये बच्चे किराए की कोख लेकर पैदा कराए गए थे. जमीन के लिए त्योहारी सीजन में शुक्रवार को जगदीशपुरा क्षेत्र का गांव सदरबन जंग का मैदान बन गया. यहां दो पक्षों में टकराव हुआ. पथराव और मारपीट से अफरातफरी मच गई. इसके बाद गांव में चीख पुकार मच गई. इसमें 19 लोग घायल हुए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले में अपनी तरफ से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है. खेलो इंडिया खेल में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों से छह-छह हजार रुपए वसूली का जाल बीहड़ के हेलो गैंग ने बिछाया था. ठगी का यह मामला आगरा तक ही सीमित नहीं रहा. शिकायत भारतीय खेल प्राधिकरण तक पहुंची. वहां से मामला डीजीपी तक पहुंच गया. साइबर सैल ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन वायरल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी अभी जुटाई जा रही है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
आगरा: ताजमहल में सैलानियों की सुरक्षा को बनाई जा रही मलेशियाई लकड़ी की रेलिंग
05/11/2020 11:41 PM IST
आगरा: बुकी के रजिस्टर में मिला करोड़ों का हिसाब, बड़े बुकी जौली की पुलिस को तलाश
05/11/2020 10:24 AM IST
आगरा: गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनें कैंसल और कई डायवर्ट की गईं, यात्री परेशान
03/11/2020 09:40 PM IST
आगरा: गुर्जर आंदोलन के कारण ट्रेनें डायवर्ट की गईं, रेल यात्रियों को हुई परेशानी
02/11/2020 10:16 PM IST