आगरा: कोरोना से 2 की मौत, 65 नए संक्रमित, 295333 लोगों के सैंपल हो चुके जांच
Smart News Team, Last updated: 10/11/2020 08:41 PM IST
शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 65 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि दयाल बाग निवासी 74 साल के और इसी क्षेत्र के 61 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अभी तक 7873 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 7122 कोरोना संक्रमित मरीज आगरा में स्वस्थ भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि सक्रिय मरीजों की 554 है. वहीं जिले में अब तक दो लाख 95 हजार 333 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. आरवीएस चौराहे के पास जानलेवा हमले के आरोपित मयंक यादव ने घेराबंदी पर सोमवार की रात पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके पास से एक लाइसैंसी रिवाल्वर मिली. जिसका लाइसैंस बोदला के रवि सिसौदिया के नाम है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है. शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है. लाइसैंस धारक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फतेहपुर सीकरी के लाल दरवाजा निवासी सत्यवती की हत्या बदमाशों ने नहीं की थी. मौसेरे भाई कन्हैया ने अपने दोस्त शंकर के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. शव रेलवे लाइन और आगरा गेट के बीच फैंक दिया था. घरवालों ने पहले दिन उसी का नाम बताया था. पुलिस ने छानबीन की तो घरवालों का शक सही निकला. मंगलवार को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि 45 साल की सत्यवती 6 नवंबर को लापता हुई थी. बरहन के गांव में आलू किसान महेंद्र सिंह की हत्या बेटे की आशिकी की चक्कर में हुई थी. बेटे ने गांव की एक विवाहित महिला को जाल में फंसा लिया था. उसके पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था. झगड़ा हुआ. किसान ने बेटे को समझाने की बजाय उसका ही पक्ष ले लिया. यही बात युवक को नागवार गुजरी. उसने पहले पिता और बाद में बेटे की हत्या की योजना बनाई. एक हत्या के बाद युवक पकड़ा गया.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
आगरा: प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, इस बार दिवाली पर न पटाखे बिकेंगे और न जलेंगे
09/11/2020 09:22 PM IST
आगरा को जहरीली धुंध ने घेरा, दोपहर के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 463 तक पहुंचा
08/11/2020 10:05 PM IST
आगरा: एसएसपी को परिवार समेत कोरोना, संक्रमण से 149वीं मौत, 67 नए संक्रमित मिले
07/11/2020 09:23 PM IST
आगरा: कोख के सौदागर गैंग के 8 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज, 3 महिलाएं भी नामजद
06/11/2020 09:19 PM IST