आगरा: जिलाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए

Smart News Team, Last updated: 21/11/2020 07:59 AM IST
  • आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद वे होम आईसोलेशन में चले गए हैं. जिलाधिकारी का काम अब मुख्य विकास अधिकारी देखेंगी. इससे पहले सात नवंबर को एसएसपी बबलू कुमार के कोरोना संक्रमति होने पर जिलाधिकारी ने दो दिन बाद अपनी कोरोना जांच करवाई थी. उसमें वे नेगेटिव आए थे. उसके बाद दो दिन पहले उन्हें खांसी, जुकाम व बुखार के हलके लक्षण दिखे तो उन्होंने आरटीपीसीआर जांच करवाई. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 
  • हरीपर्वत थाने का नजारा शुक्रवार को बदला बदला था. कोतवाल की कुर्सी पर दसवीं की छात्रा इशिका बंसल बैठी हुई थीं. मुंशी उनके सामने डाक रख रहा था. दोपहर को जाम की सूचना पर वह संजय प्लेस पहुंची, वहां बेतरतीब वाहन खड़े हुए देखे तो कई वाहनों के चालान काटे और बिना मास्क लगाए जो भी दिखा उसका भी चालान किया. 
  • थाने में पहुंची एक महिला ने अपने शौहर का निकाह रुकवाने की गुहार पुलिस से लगाई है. वह चाहती है कि पुलिस इस निकाह को रुकवा दे. पुलिस ने उससे कहा है कि कानूनन जो मदद हो सकेगी, की जाएगी. महिला पांच साल पहले अहमदाबाद से आगरा आई थी. पहले पति ने उसे छोड़ दिया था. पहले पति से उसके एक बेटा है. वह उसको अपने साथ लेकर आई थी. 
  • केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग स्थित गुलमोहर वाटिका निवासी रजनीश कुमार का अपहरण नहीं हुआ था. कर्ज से परेशान होकर वे अपनी मर्जी से चले गए थे. गुरुवार की रात वापस लौट आए. तलाश करते करते पुलिस उनकी प्रेमिका के घर तक पहुंच गई थी. प्रेमिका के पिता से पूछताछ की. इसी बीच जानकारी होने पर आईटी कंपनी के निदेशक घबरा गए और घर वापस लौट आए.

सम्बंधित वीडियो गैलरी