आगरा: फतेहपुर सीकरी में पुलिस टीम पर हमला बोलकर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया
Smart News Team, Last updated: 17/11/2020 12:53 PM IST
- ताज की टिकटों को ब्लैक करने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को पर्यटन थाना पुलिस ने ताजगंज स्थित एक साइबर कैफे संचालक हर्ष को ब्लैक में ताज की टिकट बेचते हुए गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया. इसके अलावा दिल्ली से आए एक भारतीय ग्रुप को 45 रुपए वाली टिकट 100 रुपए में बेची जा रही थी. ये शिकायत सोमवार को दोपहर 2 बजे हुई. दिल्ली के छह सदस्यीय दल ने थाना ताजगंज के सामने स्थित साइबर कैफे संचालक द्वारा छह टिकटों के 600 रुपए मांगने की शिकायत की. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
- सरकारी जमीन घेरनो वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों के पास लगातार अवैध कब्जों की शिकायत पहुंच रही है. राजकीय स्थान आदि की जमीनों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. हालांकि कई कब्जों को हटवाकर जमीन खाली करवाई गई और ऐसे लोगों के खिलाफ लेखपालों ने थाने में मुकद्दमे भी दर्ज करवाए हैं. इस संबंध में प्रशासन ने राज्य सुनिरीक्षक व लेखपालों से रिपोर्ट मांगी है.
- पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के सत्यापन का काम अब पूरा हो गया है. यह काम 12 नवंबर तक पूरा किया जाना था. अब बीएलओ ने अपने बस्ते जमा करने शुरू कर दिए हैं. करीब 500 बीएलओ अब तक अपना बस्ता जमा कर चुके हैं. सूची में कितने नाम बढ़ाए और कितने घटाए आदि बिंदुओं पर बुधवार को एसडीएम अरूण मौलिक समीक्षा करेंगे. खंड विकास अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगी और चर्चा भी करेंगी.
- फतेहपुर सीकरी के गांव में हिस्ट्रीशीटर मनीष पुजारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया था. परिजन उसे छुड़ा ले गए. पथराव में दो दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही उनकी तलाश की जा रही है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
आगरा: कोरोना से हुई 155वीं मौत, 83 नए संक्रमित मिले, अब 595 सक्रिय मरीज
13/11/2020 08:11 PM IST
आगरा न्यूज: हाईवे पर जाम ही जाम, सुबह से लेकर रात तक जनता रही परेशान
12/11/2020 09:25 PM IST
आगरा में रिश्वतखोरी का मामला, महिला दरोगा बोली इंस्पेक्टर को ज्यादा मुझे कम मिले
11/11/2020 09:34 PM IST
आगरा: कोरोना से 2 की मौत, 65 नए संक्रमित, 295333 लोगों के सैंपल हो चुके जांच
10/11/2020 08:17 PM IST