आगरा: कैटरिंग व्यापारी की शिकायत पर लूट और छेड़छाड़ के आरोप में दरोगा नामजद
Smart News Team, Last updated: 02/12/2020 09:59 PM IST
- प्रदेश पुलिस की 40 महिला सिपाहियों समेत 60 युवतियों को एक सिरफिरा परेशान कर रहा है. एक युवती ने इस संबंध में साईबर सैल में शिकायत की है. शिकायतकर्ता युवती ने दस माह पुलिस की ट्रेनिंग की थी. बाद में उसका चयन शिक्षिका के लिए हो गया. इसके बाद उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी. आरोपी मनचला फतेहाबाद क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. यह जानकारी भी पीड़िता ने ही सांझा की है. वह खुद पुलिस में तैनात रही है.
- डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से बड़े आगरा, पढ़े आगरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के विश्वविद्यालय ने इस आयोजन का एक साल पूरा कर लिया. इस कार्यक्रम में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने अपनी रूचि की पुस्तकें पढ़ीं. इसके साथ ही कुलपति ने भी इसमें शिरकत की. आयोजन में छात्रों के समूह ने सहभागिता के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.
- जीआरपी थाना इटावा में तैनात दरोगा नकुल के खिलाफ शाहगंज थाने में लूट और छेड़छाड़ का मुकद्दमा दर्ज किया गया. मुकद्दमा बुलंद शहर के एक कैटरिंग व्यापारी ने लिखवाया है. विवाद के पीछे दस लाख रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है. व्यापारी का आरोप है कि बुलंदशहर में निलंबित होने पर दरोगा ने दस लाख रुपए उधार लिए थे, तकादा करने पर उसकी पत्नी पर बुरी नजर डाली थी.
- बुधवार को आगरा में कोरोना के एक संक्रमित की मौत हो गई. वहीं कोरोना संक्रमण के 178 केस सामने आए हैं. जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को सिकंदरा के निवासी 62 वर्षीय कोरोना के मरीज की मौत हो गई. अब तक मृतकों की संख्या 166 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 9406 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 8598 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 642 है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
आगरा: विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे संग देखा ताज, मोहब्बत की कसमें खाईं
02/12/2020 08:47 AM IST
आगरा: पत्नी ने चप्पल से उतारा पति के इश्क का बुखार, पैर पकड़कर पति ने बचाई जान
30/11/2020 09:56 PM IST
आगरा: कलाल खेड़िया में ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग, सारा सामान जलकर राख
30/11/2020 08:23 AM IST
आगरा: फ्लाईओवर निर्माण के लिए बनाए कट पर टैंपो की बाइक से टक्कर, एक की मौत
28/11/2020 10:03 PM IST