आगरा: ताज के टिकट के ब्लूप्रिंट निकाल कर कालाबाजारी करने के आरोप में एक को जेल

Smart News Team, Last updated: 02/11/2020 01:55 PM IST
ताजमहल में पर्यटकों की संख्या तय किए जाने के बाद यहां लपके सक्रिय हो गए हैं. यह पहले से टिकट का ब्लयू प्रिंट निकालकर सैलानियों को ऊंचे दाम में बेच रहे हैं. इससे पर्यटन उद्योग की छवि तो खराब हो ही रही है. साथ ही पर्यटकों को खुलेआम ठगा भी जा रहा है. यही नहीं तय संख्या में जारी टिकट इनके द्वार बुक करवा लेने से बाहर से यहां आने वाले सैलानी टिकटें बुक करवाने से वंचित हो जाते हैं. पिछले दो दिनों से दोपहर एक बजे तक की सभी टिकटें बुक हो जा रही हैं. पुरातत्व विभाग द्वारा इस तरह की गड़बड़ी होने की शिकायत किए जाने पर पर्यटन थाने की पुलिस इसे लेकर सक्रिय हो गई है. पुलिस ने पश्चिमी गेट के निकट से सलमान उद्दीन को टिकट का ब्लू प्रिंट बेचते हुए पकड़कर जेल भेज दिया है.                                                                                                                         बकाएदार बिल्डरों पर वसूली की कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार और अमीनों की टीम गठित की गई है. एसडीएम सदर एम अरूण मौली ने शनिवार को राजस्व वसूली की समीक्षा की तो कम वसूली होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देश दिए कि वसूली के लिए हर दिन टीमें निकलें. बिल्डरों के खातों की जानकारी कर उन्हें सीज कराएं. कहां-कहां बिल्डरों की संपति है पता करके उन्हें कुर्क कराएं. इसमें लापरवाही मिली तो संबंधित अमीन पर कार्रवाई होगी. मध्यप्रदेश और गुजरात के चोरों के गैंग ने आगरा में डेरा डाल रखा था. वे बालूगंज स्थित लॉज में पर्यटन बनकर रुके हुए थे. दिन में ताला चाबी बनाने के बहाने में कॉलोनियों में रेकी करते थे. इस दौरान मौका मिलने पर वारदात भी करते थे. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. उन्होंने तीन वारदातों का खुलासा किया है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सूरत गुजरात निवासी जगदीश व पहलवान सिंह बडवानी मध्यप्रदेश निवासी तीर्थ व निर्मल सिंह को पकड़ा गया है.                                                                                                            अबुल उल्लाह दरगाह पर रानी के सिर पर गोली उसके पति याकूब ने ही मारी थी. वह कई दिन से हत्या की योजना बना रहा था. वारदात से चार घंटे पहले उसका परिवार सामान लेकर घर से फरार हो गया था. इस वजह से एक भी हत्यारोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. पुलिस उनकी तालाश में लगातार दबिश दे रही है. बता दें कि तोपखाना निवासी रानी की दिन-दिहाड़े हत्या कर दी गई थी. छानबीन में पता चला है कि योजना के तहत ही पुलिस ने उसे बुलाकर हत्या की.               आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए क्लब, स्टेडियम खुल जाएंगे. फिलहाल 18 वर्ष से अधिक उम्र के शौकिया खिलाड़ियो के लिए ही स्टेडियम खुलेगा. करीब सात महीने की बंदी के बाद शौकिया खिलाड़ी मैदान पर अब अभ्यास कर सकेंगे हालांकि इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. तभी उन्हें स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी. एक अक्टूबर को केवल जिमनास्टिक और टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को खोला गया था. बाकी खेलों के खिलाड़ी स्टेडियम में नहीं आ पा रहे थे. मगर अब सोमवार से शौकिया खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को खोल दिया गया है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी