आगरा: गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनें कैंसल और कई डायवर्ट की गईं, यात्री परेशान

Smart News Team, Last updated: 03/11/2020 10:12 PM IST
आगरा. गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार तीसरे दिन भी रेलवे के वेस्टर्न रूट की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें आगरा से होकर गुजरीं. भरतपुर के पास पीलुपुरा में पटरियों में बैठे आंदोलनकारियों के चलते रेलवे को आर्थिक नुकसान भी हुआ. आगरा में 250 से अधिक लोगों ने सोमवार और मंगलवार को यात्रा के टिकट कैंसल करवा दिए. इधर ट्रेनों के डायवर्ट होने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई. वहीं रेलवे ने मंगलवार को चार ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया.                      मंगलवार की दोपहर बिजली घर जाने के लिए शोभा नगर निवासी एक महिला अपने पति के साथ राम बाग से आटो में बैठी थी. महिला ने जब दूसरे आटो में बैठने का प्रयास किया तो चालक ने उसे जबरन अपने आटो में खींच लिया. इस दौरान हुए विवाद का शोर सुनकर एकत्र हुए राहगीरों ने चालक को उसके आटो से उतार कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे रामबाग पुलिस चौकी पर सौंप दिया गया.                                                                                     थाना शाहगंज पुलिस और साइबर सैल ने दूसरे के बैंक खाते से गोल्ड लोन की 50 हजार की राशि चुकाने वाले शातिर को बंदी बनाया है. शातिर ने दूसरे युवक मनोज कुमार निवासी शाहगंज के खाते से उसी के मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अपनी गोल्ड लोन की किश्त जमा कर दी. पुलिस ने आरोपी शिवम पुत्र धर्मपाल को पकड़कर जेल भेज दिया है.                                                                 बाह क्षेत्र को जिला घोषित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को क्लैक्टरेट में प्रदर्शन किया. आप के जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है. इसमें कहा गया है कि बाह क्षेत्र को विकास से क्यों वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने मांग की कि जल्द बाह को जिला घोषित किया जाए.

सम्बंधित वीडियो गैलरी