आगरा: बेटी की गवाही दिलाएगी मां के हत्यारोपी को सजा,पुलिस ने भी जुटाए अहम सुराग

Smart News Team, Last updated: 22/11/2020 10:10 AM IST
  • कमला नगर कॉलोनी में डॉ. निशां सिंघल की हत्या करने वाले शुभम पाठक को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि लूट और हत्या के बाद आरोपी सीधे अपने कर्ज की किश्त चुकाने गया था. हत्या के समय पहले कपड़े को जलाना चाहता था लेकिन मौका नहीं मिला. शहर छोड़ने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. सीता नगर निवासी शुभम का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. लॉकडाउन में बंद हुए अपने काम को फिर से चलाने के लिए उसने कर्ज लिया था लेकिन बयाज बढ़ता जा रहा था. कर्ज देने वाले ने ही रविवार तक हर हाल में किश्त चुकाने को कहा था. इसीलिए उसने वारदात को अंजाम दिया था. शुभम पाठक को सजा मिलनी तय है. यह दावा करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस ने पुख्ता और अहम सुराग जुटाए हैं. पुलिस के पास चश्मदीद गवाह भी है. महिला डॉक्टर की आठ वर्षीय बेटी निशा ने अपनी आंखों के सामने मां का कत्ल होते हुए देखा है. उसकी गवाही भी इस मामले में करवाई जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज फिंगर प्रिंट भी उसे सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
  • आगरा में शनिवार को कोरोना के 76 संक्रमित केस मिले. अब संक्रमितों की संख्या 8530 हो गई है. पिछले एक हफ्ते से लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 160 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 7838 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 542 है. अभी तक जिले में तीन लाख बीस हजार 825 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. बता दें कि जिला अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वे इस समय होम आइसोलेशन में हैं. 
  • शनिवार सुबह 6.45 पर सूर्य उदय के समय विधि विधान से सूर्य को अर्घ्य देकर समापन हुआ. इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य व सुखी जीवन की कामना की गई. लगातार 36 घंटे के निर्जला व्रत का कच्चे दूध व प्रसाद के साथ किया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न घाटों पर उत्साह दिखा. ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य किया गया. सूर्य देव और यमुना मैया की आरती की गई. पूर्वांचल सांस्कृतिक सेवा समिति की तरफ से घाटों पर प्रसाद का वितरण किया गया और परिवार के सभी सदस्य हंसी खुशी अपने घर के लिए विदा हुए.

सम्बंधित वीडियो गैलरी