आगरा: हाथी पर बैठकर योग करने में योग गुरु बाबा रामदेव फंसे, तीन को नोटिस

Smart News Team, Last updated: 15/10/2020 10:36 PM IST
  • हाथी पर बैठकर योग करने में योग गुरु बाबा रामदेव फंस गए हैं. इस मामले में अधिवक्ताओं ने उन्हें नोटिस भेजा है. आगरा के अधिवक्ताओं ने पतंजलि योग पीठ के योग गुरु बाबा रामदेव उर्फ राम कृष्ण यादव, इंडिया टीवी हाथी रेसेक्यू सेंटर चुरमरागढ़ी के डायरेक्टर को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के आरोप में नोटिस प्रेषित किया है. इसमें सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है नहीं तो कानूनी कार्रवाई करने के बात कही गई है. यह नोटिस संयुक्त रूप से चार लोगों ने भेजा है.
  • बोर्ड परीक्षा फार्म में हुई गलती सुधारने का मौका विद्यार्थियों को 17 से 25 अक्टूबर तक मिलेगा. इंटर की परीक्षा के लिए फार्म भरे जा चुके हैं. कई बार उसमें गलती हो जाती है. ऐसे में उसे सुधारने का मौका यूपी बोर्ड देता है. हर विद्यालय को इसकी जानकारी दे दी गई है. फार्म के प्रिंट निकालकर सुधार दिया जा सकता है. उसके बाद दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
  • गांव रहमकलां के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई. हादसे में गाड़ी चालक निषिध खरे पुत्र अशोक खरे और दो सहेलियां 20 वर्षीय विजेता श्रीवास्तव पुत्री विजय श्रीवास्तव महालबलीपुरम कल्याणपुर कानपुर और उसकी सहेली साक्षी तिवारी पुत्री सुभाष तिवारी निवासी गंगागंज कॉलोनी कानपुर की मौत हो गई. दो युवक शिवम व प्रशांत गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी कानपुर से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. एक युवती के माता-पिता और अन्य परिजन दूसरी गाड़ी में पीछे चल रहे थे.
  • नगला किशन लाल में 30 अगस्त की रात रामवीर और उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू की बेरहमी से हत्या की गई थी. अब रामवीर का भाई रणवीर लापता है. थाने में अपहरण का मामला लिखाया गया है. मुकद्दमे में उस रिटायर्ड फौजी को नामजद किया गया है जो रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए मध्यस्थता करता है. तिहरे हत्याकांड में रणवीर पैरवी कर रहा था. उसके लापता होने से परिवार जन दहशत में हैं. पुलिस तलाश में जुटी है.
  • थाना सिकंदरा क्षेत्र की एक और केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार शाम आग लग गई. इसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप ले लिया. आग की लपटें दूर से ही दिख रही थीं. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे. अग्निकांड से कुछ देर अफरा-तफरी रही. पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया. मालूम हो कि सितंबर में इसी जगह के आसपास एक और फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. जिसमें करोड़ों रुपए का नुक्सान बताया गया था.

सम्बंधित वीडियो गैलरी