आगरा: चाकू गोदकर हत्या के एक आरोपी को जेल, श्रीमंगलम की डायरेक्टर समेत नौ पर केस
Smart News Team, Last updated: 17/11/2020 10:07 PM IST
- जर्मनी की एक युवती बरहन के अवलखेड़ा क्षेत्र में है, वह किसी मुसीबत में है. सोमवार देर रात एसएसपी आवास पर मिली इस सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए. सूचना सदर के जंगजीत नगर निवासी एक युवक ने दी थी. पुलिस रात भर विदेशी युवती की तलाश में जुटी रही. मंगलवार की सुबह युवती को पुलिस मिली. वह साध्वी के वेश में थी. पुलिस से बोली अब उसका योगिनी उदय नाथ पार्वती है. उसकी वीजा की अवधि बढ़ा दी जाए.
- लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में श्रीमंगलम कंपनी की डायरेक्टर समेत नौ लोगों को नामजद किया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपितों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थाना प्रभारी हरी पर्वत को दिए. यह मुकद्दमा डालचंद की शिकायत पर दर्ज कराया गया है.
- हरीपर्वत क्षेत्र में सोमवार की शाम एक मनचला नशे की हालत में एक घर में घुस गया. घर में एक 13 साल की किशोरी थी. मनचले ने उसे दबोच लिया. किशोरी ने मदद की लिए शोर मचाया तो बस्ती वाले वहां जुट गए. उन्होंने आरोपित को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
- दीपावली की दोपहर मस्ता की बगीची सब्जी मंडी में हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेज दिया. हत्यारोपी सागर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं. उसने पुलिस को कहा कि छेड़छाड़ का आरोपी मृतक बीच बाजार में उसका मजाक उड़ा रहा था. बोल रहा था कि अपने जीजा को प्रणाम करो. वह नाबालिग बहन को अपने साथ अगवा करके ले गया था. पुलिस ने बताया कि मुकद्दमे में नामजद दो आरोपित अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
- आशाएं एक बार फिर घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाएंगी. इस बार पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक करेंगी. लक्ष्य हर दंपति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करवाना है. इसके लिए स्वास्थ्यय विभाग ने 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाने का फैसला किया है. यह पखवाड़ा दो चरणों में 21 से 27 नवंबर और 28 से 4 नवंबर तक चलाया जाएगा.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
आगरा: फतेहपुर सीकरी में पुलिस टीम पर हमला बोलकर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया
17/11/2020 07:51 AM IST
आगरा: कोरोना से हुई 155वीं मौत, 83 नए संक्रमित मिले, अब 595 सक्रिय मरीज
13/11/2020 08:11 PM IST
आगरा न्यूज: हाईवे पर जाम ही जाम, सुबह से लेकर रात तक जनता रही परेशान
12/11/2020 09:25 PM IST
आगरा में रिश्वतखोरी का मामला, महिला दरोगा बोली इंस्पेक्टर को ज्यादा मुझे कम मिले
11/11/2020 09:34 PM IST