आगरा न्यूज: गैलाना में खुला पुलिस आफिस, जंगल में होता है जुआ, रहते हैं ब्लैकमेलर

Smart News Team, Last updated: 21/03/2021 09:46 AM IST
  • थाना सिंकदरा के गैलाना इलाके में किशोरी की हत्या के मामले में खुलासा हुआ. किशोरी की हत्या मुंह दबाकर की गई थी. गैलाना में पुलिस आफिस खुला, युवाओं से पूछताछ की जा रही है. पुलिस छानबीन में पता चला कि गैलाना के जंगल में जुआ होता है और वहां ब्लैकमेलर रहते हैं. योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आए डिप्टी सीएम ने कहा योगी सरकार ने आत्मनिर्भर यूपी की नींव रखी है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी