आगरा न्यूज: रिटायर्ड फौजी की पत्नी की जलकर मौत, पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप

Smart News Team, Last updated: 13/10/2020 09:16 AM IST
  • इको सिटी ताजगंज कालोनी में आग लगने से जली दिल्ली के अस्पताल में उपचाराधीन रिटायर्ड फौजी की पत्नी दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार रविवार की रात संदिग्ध हालात में रिटायर्ड फौजी की पत्नी अनिल कुमार राजावत की पत्नी संगीता के शरीर में आग लग गई थी। लपटों से घिरी संगीता चीखते चिल्लाते सड़क पर दौड़ी। कालोनी वासियों ने रेत डालकर किसी तरह आग बुझाई। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। जहां से उसे दिल्ली रैफर किया गया। सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया आरोप है कि पड़ोसी ने आग लगाई थी। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि रिटायर्ड फौजी की तरफ से जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस पहले जांच करेगी और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
  • कोतवाली क्षेत्र में चांदी के पायजेब का कारखाने से 19 किलोग्राम चांदी चोरी हो गई। पुलिस ने 24 घंटे में ना केवल वारदात का खुलासा बल्कि माल भी बरामद कर लिया है। चोरी करने वाले दो पुराने कारीगर थे। जो इस समय व्यापारी के भाई के कारखाने में काम कर रहे थे। इससे पहले कि वे चोरी की चांदी बेचते पुलिस ने प्रेम नगर जगदीशपुरा निवासी हरदेश कुशवाहा औऱ हरी पर्वत क्षेत्र के गांधी नगर निवासी सोनू कुशवाहा को हिरासत में ले लिया है। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। दोनों के जवाब में अंतर था और वह झूठ बोल रहे थे लेकिन सख्ती की गई तो दोनों ने वारदात कबूल कर ली। दोनों को जेल भेज दिया गया है और उनकी निशानदेही पर दबिश देकर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
  • टेडी बगिया निवासी पेंटर बच्चू सिंह ने बेवजह धमकाने वाले सिपाही को ऐसा सबक सिखाया है कि सिपाही उससे घबराया हुआ है। सिपाही को अपने खिलाफ कार्रवाई का भय सता रहा है। वह चाहता है कि पेंटर अब इस मामले में कुछ नहीं करे। हालांकि पेंटर ने ज्यादा कुछ नहीं किया सिर्फ दीवार पर लिखा कि पुलिस उत्पीड़न के कारण दुकान बंद है और इसके बाद वह घर बैठ गया। दुकान खुलवाने के लिए उसे थाने के इंस्पेक्टर को बुलाकर समझाना पड़ गया।
  • मनोरंजन करके 10 लाख से अधिक के बकाएधारों के लिए समाधान स्कीम का लाभ 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है। यदि इस अवधि तक बकाया नहीं जमा किया गया तो 12 फीसदी वार्षिक की दर से संपूर्ण वसूली की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सीटीओ आरडी रावत एवं एसए हसन सहायक आय आयुक्त वाणिज्यकार के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित वीडियो गैलरी