संगीता के संदिग्ध हालत में जलने से मौत का केस, दाह संस्कार से पहले मांगे 1 करोड़
Smart News Team, Last updated: 15/10/2020 10:38 AM IST
- आगरा के नगलाकली स्थित पुष्पांजलि ईको सिटी में मंगलवार की रात कोई नहीं सोया. रिटायर्ड फौजी की पत्नी के संदिग्ध हालत में जलने के कारण मौत के मामले में कॉलोनी पुलिस छावनी बनी हुई थी. सुबह होते ही लोगों का तातां लग गया. संगीता के दाह संस्कार के लिए अधिकारियों ने जैसे तैसे उसके रिटायर्ड फौजी पति अनिल कुमार को मनाया. उन्होंने मांग रख दी पहले 1 करोड़ मुआवजा चाहिए और बच्चों के नाम एक प्लाट. डीएम से बात करवाई गई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद शव उठा और आत्म संस्कार किया गया. रिटायर्ड फौजी के बेटे का पड़ोसी भरत खरे के बेटे से विवाद हुआ था. जिसमें भरत खरे के बेटे के सिर पर चोट लगी थी. भरत ने अनिल और उनकी पत्नी संगीता के खिलाफ थाना ताजगंज में केस दर्ज करवाया था. एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए केस में 10 लाख रुपए मांगे गए थे. 11 अक्टूबर की रात संदिग्ध हालत में संगीता की जलकर मौत हो गई थी. इसमें भरत और उसकी पत्नी पर जलाने का आरोप था. दोनों को जेल भेजा जा चुका है.
- एसएसपी आगरा बबलू कुमार के साथ साइबर क्राइम हुआ है. साइबर अपराधी ने फेसबुक पर उनके नाम से अकाउंट बनाया. उनकी फोटो लगाई. एसएसपी की फ्रेंड लिस्ट 3433 लोग हैं. साइबर अपराधी ने मैसेंजर पर उनके परिचितों को मैसेज किए. जरूरी काम बताकर दस से बीस हजार रुपए तत्काल खाते में ट्रासफर करने के लिए कहा. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने फर्जी अकाउंट ब्लाक करवाया. मामले की जांच साइबर सैल को दी गई है.
- 16 साल की किशोरी के साथ दुराचार की घटना में पुलिस की शर्मनाक कार्य़प्रणाली सामने आई है. रात में ही मामला थाने पहुंच गया. आरोपी हिरासत में था. मामले को रफा दफा करवाने का प्रयास किया गया. किशोरी की इज्जत की कीमत डेढ़ लाख रुपए लगाई गई. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई. मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया.
- आगरा के मंडलायुक्त अनिल कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मंडलायुक्त संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन की कई बैठकें रोक दी गई हैं. कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे एहतियात बरतें. बता दें कि अगस्त में कमिश्नर के माता-पिता दोनों का कोरोना से निधन हो चुका है.
- लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. ऐसे मामलों में अब तुरंत कार्रवाई होगी. क्लैक्टरेट स्थित एनआईसी भवन में वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक अधिकारियों और जिला शासकीय अधिवक्ताओं को इस संबंधी कड़े निर्देश दिए. कहा कि महिला अपराधों के मामलों में त्वरित गति से सुनवाई के लिए तेजी लाएं.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
आगरा न्यूज: - मल्टीप्लेक्स कल से होंगे चालू, आनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग
14/10/2020 10:20 AM IST
आगरा न्यूज: रिटायर्ड फौजी की पत्नी की जलकर मौत, पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप
13/10/2020 08:34 AM IST
आगरा न्यूज: 13 साल से फरार हत्यारा स्वाट ने दबोचा.
12/10/2020 08:13 AM IST