MP में कोरोना की तीसरी लहर की ओर इशारा, 19 नए कोविड संक्रमित, 9 अकेले भोपाल में
- मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में बुधवार को कुल 19 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ, राज्य में अब तक सामने आए संक्रमितों की संख्या 7,93,551 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 22 दिसंबर को राज्य में कुल 180 सक्रिय मामले थे. बुधवार को प्रदेशभर में 61,819 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 19 पॉजिटिव पाए गए.

भोपाल. कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर जारी है. हर दिन बढ़ते आंकड़े तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी आंकड़ों ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6317 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटों में 318 लोगों की मौत हुई है. वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो हर दिन कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में बुधवार को कुल 19 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ, राज्य में अब तक सामने आए संक्रमितों की संख्या 7,93,551 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 22 दिसंबर को राज्य में कुल 180 सक्रिय मामले थे. बुधवार को प्रदेशभर में 61,819 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 19 पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा. नये मरीजों में भोपाल के 09, इंदौर के 09 और उज्जैन का एक व्यक्ति शामिल है.
मृतक को लग चुकी थी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. अब यहां मृतकों की संख्या 10,531 हो गई है. मृतक होशंगाबाद का रहने वाला था और भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 15 दिन से कोरोना के उपचार के लिए भर्ती था. उसे कोरोना के अलावा लिवर संबंधी बीमारी भी थी. बताया जा रहा है कि मृतक को कोरोना वायरल वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं.
सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज होगा केस, किताब में हिंदुत्व की बोको हरम और ISIS से की तुलना
180 सक्रिय मामलों
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 31 लाख 55 हजार 007 लोगों के सैम्पल की जांच की गई. इनमें कुल 7,93,551 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 7,82,840 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. इनमें से 25 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए. अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 180 है.
10 करोड़ 38 हजार 116 लोगों को लगी चुकी है वैक्सीन
प्रदेश में 22 दिसम्बर को शाम छह बजे तक 10 लाख 52 हजार 400 लोगों का टीकाकरण किया गया. इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 10 करोड़ 38 हजार 116 डोज लगाई जा चुकी है.
अन्य खबरें
बच्चे को बचाने सियार से भिड़ गई मां, इस तरह बचाई अपने बच्चे की जान
MP सरकार लाएगी रोप-वे पॉलिसी, जाम के झंझट से मिलेगा छुटकारा
PHD थीसिस अप्रूव करने के लिए रिश्वत ले रहा था प्रोफेसर, रंगे हाथ गिरफ्तार