मंत्री इमरती देवी का यह कैसा बर्ताव? मास्क लगाने के बजाय गाड़ी से बाहर फेंका
- बीजेपी नेता इमरती देवी का मास्क फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इमरती देवी को मास्क आम आदमी पार्टी केकार्यकर्ताओं ने दिया था. इमरती देवी का मास्क फेंकने पर मध्य प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. जिसे देखते हुए सर्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही जो मास्क नहीं लगा रहे है उनसे जुर्माना भी लोय जा रहा है. इसके बावजूद के लोग मास्क लगाने से बचते है. जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी भी शामिल हो गई. दरअसल शनिवार को इमरती देवी को आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं में मास्क दिया. पहले इमरती देवी ने मास्क तो ले लिया लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी चली उन्होंने मास्क फेंक दिया. जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार इमरती देवी भांडेर से डबरा की तरफ जा रही थी. इसी रास्ते में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को मास्क वितरण कर रहे थे. वहीं जब आप के कार्यकर्ताओं ने इमरती देवी को बिना मास्क के देंखा तो उनकी गाड़ी रुकवाकर उनके मास्क दिया. इमरती देवी ने पहले मास्क तो ले लिया. फिर जैसे ही उनकी गाड़ी वहां से बढ़ी उन्होंने तत्काल मास्क गाड़ी फेंक दिया. इमरती देवी का मास्क फेंकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
AAP कार्यकर्ताओं ने इमरती देवी को दिया मास्क, लगाने के बाजार गाड़ी से बाहर फेंका #ViralVideo pic.twitter.com/qRimTdRALX
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 22, 2022
MP में खूंखार तेंदुए ने बनाया 30 भेड़ों को अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत
इमरती देवी का मास्क फेंकने पर राज्य में अब सियासत भी गर्म हो गई है. वहीं इमरती देवी का मास्क फेंकने पर लोगों का कहना है कि यह मास्क आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया था, इसलिए उन्होंने इसे फेंक दिया. अगर यहीं मास्क बीजेपी कार्यकर्ता या किसी सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता ने दिया होता तो शायद वह मास्क लगा लेती. इमरती देवी अपना नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानती है. जो खुद लोगों को मास्क लगाने की अपील की बार कर चुके है. वहीं इमरती देवी को शिवराज सरकार ने उन्हें लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट का दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया है.
अन्य खबरें
Viral Video: सीने पर शहीद पिता के मेडल लगाए इस बच्चे में दिखता है सेना का शौर्य
Viral Video: नदी में कूदकर हिरण के बच्चे को बचा लाया कुत्ता, वीडियो वायरल
Viral Video: एक साथ 50 अंडों की आमलेट खा गया शख्स, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Viral Video: फुटपाथ पर बैठकर बंदर ने बेची सब्जी, नजारा देख हैरान रह गए लोग
Viral Video: प्रोफेसर ने कॉलेज प्रिंसिपल को उन्हीं के ऑफिस में घुसकर पीटा, वीडियो वायरल